फतेहाबाद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव बरसीन में बिश्नोई समाज को भूमि आबंटित करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिश्नोई समाज को गांव बरसीन में 16 कनाल 18 मरले भूमि आबंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पिछले वर्ष 31 अक्तूबर को उन्होंने फतेहाबाद के बिश्नोई मंदिर में आयोजित धार्मिक आयोजन में शिरकत की थी, जहां समाज की ओर से बजरंग गोदारा व अन्य गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष यह बात रखी थी कि फतेहाबाद में बिश्नोई समाज के पास अंतिम संस्कार हेतु पर्याप्त स्थान नहीं है। इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने भूना बाईपास के पुल के समीप गांव बरसीन में भूमि बिश्नोई समाज को स्थानांतरित करने संबंधी आदेश अधिकारियों को दिए थे। इसके उपरांत उपायुक्त फतेहाबाद ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जगह चिन्हित कर उसका प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है।
मांग पूरी होने पर बिश्रोई समाज ने किया सीएम का धन्यवाद
इस बहुप्रतिक्षित मांग के पूरा होने पर बिश्रोई समाज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। श्री बिश्रोई सभा की ओर से बजरंग गोदारा, प्रधान भूप सिंह, सभा के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने कहा कि बिश्रोई समाज के पास अंतिम संस्कार को लेकर पर्याप्त जगह नहीं थी। गत वर्ष 31 अक्तूबर को सिरसा रोड़ स्थित बिश्रोई मंदिर में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस स्थिति से अवगत करवाया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने भूना बाईपास के पुल के समीप गांव बरसीन की भूमि को हस्तांतरित करने की कार्यवाही आरंभ करने के निर्देश दिए थे और अब मुख्यमंत्री ने इस दिशा में अधिकारियों द्वारा रखे गए प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

Related posts

भाजपा उम्मीदवार के काफिले में फंसी एम्बुलेंस को वाहन ने मारी टक्कर, गर्भवती को लगी चोट

दिल्ली से पूरा हरियाणा पार कर फतेहाबाद पहुंचते ही नशेड़ी हुए गिरफ्तार, 9 लाख रुपए की हेरोइन बरामद

सलमान और शिल्पा का पुतला जला किया विरोध प्रकट

Jeewan Aadhar Editor Desk