फतेहाबाद

रेडक्रॉस सोसायटी संगठनों के साथ मिलकर कर रही है भोजन की व्यवस्था

फतेहाबाद,
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में जरुरतमंद व्यक्तियों को विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सोसायटी के सचिव नरेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गरीब, दिहाड़ीदार, मजदूर आदि के लिए आपदा अधिनियम के तहत भोजन की व्यवस्था करना हमारा सबका दायित्व ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के चलते गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए बढ़चढ़ कर आगे आएं ताकि ऐसे व्यक्तियों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके और जिला में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि नागरिक आपदा के समय सदैव पीडि़त एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहें है। इसलिए कोई भी व्यक्ति सूखा राशन प्रदान कर सकता है। संकट की इस घड़ी में जरुरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाना पुण्य का कार्य है और जिले के समाज सेवी व्यक्ति व संस्थाएं जो इस कार्य को करने के लिए आगे आई वे बधाई की पात्र है।

Related posts

ह्रदय की बीमारियों से पीडि़त बच्चों की मुफ्त जांच 2 जून को, रजिस्ट्रेशन आरंभ

बहु ने किए सास पर चाकू से वार, पड़ोसियों ने करवाया अस्पताल में दाखिल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जमीन के लिए युवा किसान हुआ जहर खाकर आत्महत्या करने को मजबूर, सास—बहु के खिलाफ मामला दर्ज