सिरसा

व्यापारी व आमजन की जान-माल की सुरक्षा करने में सरकार विफल— बजरंग गर्ग

सिरसा,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपने साथियों सहित अनाज मंडी के व्यापारी विनोद कुमार के यहां हुई दिनदहाडे़ 13 लाख की डकैती पर कड़ा रोष जताया।
पीड़ित व्यापारी से मिलने के उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रेस वार्ता में कहा कि सिरसा अनाज मंडी में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े डकैती करना सरकार की विफलता का सबूत है। पुलिस प्रशासन व सरकार को तुरंत प्रभाव से अपराधियों को पकड़ कर डकैती के रुपए बरामद करने चाहिए। अगर जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर रुपये की वसूली नहीं की गई तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर धरना—प्रदर्शन व शहर बंद करने जैसी कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जानमाल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है। हरियाणा में हर रोज व्यापारियों व उद्योगपतियों के साथ लूटपाट, अपहरण, चोरी व हत्या की वारदातें हो रही है। केंद्रीय क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा अपराध के मामले में नंबर 1 पर है। अपराध के मामले में हरियाणा ने यूपी व बिहार को भी पीछे छोड़ दिया है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी व आम जनता सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स देकर सरकार का खजाने भरने का काम कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा ठीक ढंग से ना कर सके, उसे जनता से टैक्स लेने का कोई अधिकार नहीं है।
इस मौके पर व्यापार मंडल जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, प्रदेश उपप्रधान मास्टर रोशन लाल गोयल, प्रमुख व्यापारी नेता नवीन केडिया, हरियाणा कॉटन उद्योग एसोसिएशन प्रधान सुशील मित्तल, महासचिव भोलू प्रकाश सरीया, शहरी प्रधान केदार पहावा, प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र बंसल, स्वर्णकार संघ के प्रधान देवेन्द्र सोनी, होलसेल गुड्ड मंडी चीनी प्रधान केवल जीत सिंह, सुभाष गोयल, मंडी रोड़ एसोसिएशन प्रधान सुशील कनदोथी, व्यापार मंडल प्रदेश सचिव राज कुमार सोनी, शूज एसोसिएशन सोमदत सेठी भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

Related posts

डीसी अशोक गर्ग ने किया ऑटो मार्केट का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

50 लाख रुपये कीमत की 251 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में कार की डिग्गी में मिले डेढ़ करोड़ रुपये, जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk