फतेहाबाद

सरपंच पर लगा नशा कारोबार करने का आरोप, सरपंच ने साबित करने पर 1 लाख रुपए देने की घोषणा की

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव ढिंगसरा के सरपंच पर संत गोपालदास के शिष्य प्रवीण काशी और दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में अवैध शराब और चिट्टे का नशा बिकवाने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रवीण काशी और ग्रामीण शुक्रवार को डीसी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और सरपंच सहित करीब सात-आठ अन्य लोगों के खिलाफ नशा बिकवाने पर लिखित में डीसी को ज्ञापन सौंपा। प्रवीण काशी ने मीडिया से बात करते कहा कि ग्रामीण गांव में बिक रही अवैध शराब और चिट्ठे से काफी परेशान है। आज डीसी साहब को ग्रामीणों की ओर से लिखित में शिकायत देकर आरोप लगाया गया है कि गांव के सरपंच सहित सात से आठ लोग गांव में नशा बिकवा रहे हैं। गांव में अवैध शराब बिक रही है और चिट्टे का नशा भी काफी मात्रा में सप्लाई हो रहा है। प्रवीण काशी ने कहा कि गांव में पहले शराब का ठेका था जिसे ग्रामीणों ने विरोध कर गांव से बाहर कर दिया था। उसके बाद से गांव में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है जो कि सरपंच की शह पर हो रही है। प्रवीण काशी ने कहा कि प्रशासन नशे में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और जो लोग पुलिस से मिलीभगत करके नशे के कारोबार को बढ़ाने में लगे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं दूसरी तरफ गांव के सरपंच अशोक जाखड़ ने मीडिया के सामने आकर प्रवीण काशी पर विपक्ष की तरह राजनीति करने का आरोप लगाया है। सरपंच ने कहा कि प्रवीण काशी ना तो गांव से संबंध रखते हैं और ना ही हरियाणा से। प्रवीण काशी दूसरे राज्य से संबंधित हैं और संत गोपालदास के शिष्य के तौर पर वह गांव में रह रहे है। प्रवीण काशी उनके ऊपर आरोप इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों नशे कि शिकायत को लेकर प्रवीण काशी गांव की एक बच्ची को लेकर डीसी के पास पहुंचे थे और इस बच्चे के पिता को प्रवीण काशी ने नशे की वजह से मृत बताया था। लेकिन बाद में पंचायत की ओर से लिखित में डीसी साहब को बताया गया कि उस बच्ची का पिता जिंदा है।
सरपंच ने आरोप लगाया कि गांव में कोई भी व्यक्ति यदि मेरी नशा के करोबार में मिलीभगत साबित करता है तो मैं अपने सरपंच पद से इस्तीफा दे दूंगा और नशे में मेरी संलिप्तता साबित करने वाले को मैं 1 लाख रुपये इनाम दूंगा। वहीं सरपंच ने चेतावनी देते कहा कि नशे में यदि उनकी संलिप्तता नहीं पाई जाती है तो आरोप लगाने वाले प्रवीण काशी और अन्य लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।

Related posts

सड़क हादसे में इंस्पेक्टर छोक्कर की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

पड़ोसी निकला दरिंदा, मासूम के साथ किया दुष्कर्म

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिपाही परीक्षा में फर्जीवाड़ा, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk