हिसार,
इन्हासमेंट की रि कैलकुलेशन के मुद्दे को लेकर विधायक आवास के समक्ष किए गए विरोध प्रदर्शन को एक वर्ष बीत चुका है। सेक्टरवासियों ने गत वर्ष पांच अगस्त को विधायक आवास के समक्ष धरना देकर विरोध जताया था। उस समय नगर निगम कमिश्रर ने सेक्टरवासियों को रि कैलकुलेशन के प्रति आश्वस्त किया था। लेकिन अभी तक न तो इन्हासमेंट की रि कैलकुलेशन हुई और न हीं विधायक की शिकायत पर सेक्टरवासियों पर बनाए गए मुकदमों को वापस लिया गया। इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को सेक्टरवासियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संयुक्त सचिव मुलकराज महता, सुजान सिंह बैनीवाल, ओपी चावला व हंसराज ने संयुक्त रूप से की। बैठक में उक्त मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच अगस्त को एक बार फिर हुडा कार्यालय पर सुबह 10 से 11 बजे तक धरना देते हुए विरोध जताया जाएगा।
सेक्टर 16-17 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि गत वर्ष पांच अगस्त को सेक्टरवासियों ने विधायक डॉ कमल गुप्ता के आवास पर इन्हासमेंट मुद्दे को लेकर आमरण अनशन शुरू किया था। इस दौरान विधायक ने विभिन्न सेक्टरवासियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान नगर निगम के कमिश्रर ने सेक्टरवासियों को इन्हासमेंट की रि कैलकुलेशन का आश्वासन दिया था। लेकिन इसी बीच शाम को पुलिस आंदोलन कर रहे सेक्टरवासियों को उठा ले गई और उनपर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। श्योराण ने कहा कि एक साल बीत जाने के बावजूद भी अभी इन्हासमेंट की रि कैलकुलशन करना तो दूर अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की विडियो उनके पास है। इसलिए उस समय सेक्टरवासियों के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसके साथ ही पांच अगस्त को हुडा कार्यालय पर धरना देकर निगम कमिश्रर द्वारा किए गए वादों की याद दिलाई जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र चौहान, राजेश श्योराण, अनिल जालंधरा, सूबेसिंह लाठर, चंद्र कटारिया, डॉ बीएस डांडी, महाबीर पन्नु, सरकारी लाल पुरी, एमएल शर्मा, एमएस पूनिया, सतविंद्र ग्रेवाल सहित अन्य सेक्टरवासी मौजूद थे।