देश

हैदराबाद में गुरू जम्भेशवर जन्मोत्सव पर जागरण 23 को

हैदराबाद,
बिश्नोई महासभा हैदराबाद ओर अखिल भारतीय बिशनोई युवा संगठन तेलंगाना की ओर से 23 अगस्त को गुरु जम्भेश्वर जन्माष्टमी जागरण का आयोजन किया जाएगा। गुरू जम्भेश्वर मंदिर सुभाष नगर जिडीमेटला में होने वाले इस जागरण में बिश्नोई समाज के जाने-माने गायक कलाकार गणपत लठियाल गिरधर धोरा एंड पार्टी होंगे।
इस संबंध में दोनो संगठनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए बिश्नोई महासभा शाखा हैदराबाद के अध्यक्ष रामलाल साहू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस इस वर्ष भी गुरू जाम्भोजी की असीम कृपा से जागरण हवन व महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा समाज के विभिन्न कार्यक्रमों मंदिर निर्माण संबंधित बातों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। बैठक में महासभा के कोषाध्यक्ष ठाकर राम खिलेरी, मांगीलाल ढाका, जालाराम ढाका, बाबूलाल गोदारा, राजूराम, गणपत खोखर, नरेन्द्र ढाका, मुकेश कड़वासरा, सोनाराम जाणी, किशन गोदारा, कमलेश कड़वासरा, मोहन खिलेरी, लादूराम मेहला, मोहन जाणी, भगवानाराम खिचड़, ओमप्रकाश विडारा, धोलाराम बांगड़वा प्रधान सहित सैंकड़ों की संख्या सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related posts

पुलिस वाला बना बच्चों का खेवनहार, बच्चें देखते ही बोलते है जयहिंद सर

Jeewan Aadhar Editor Desk

तेल ड़लवाया और नगदी छीन कर भाग गए

AAP का फैसला: तीन में से एक राज्य सभा सदस्य होगा इकॉनमिस्ट या सीए

Jeewan Aadhar Editor Desk