जींद

फ्यूचर मेकर: एमडी बंशीलाल का पुलिस रिमांड 7 दिन बढ़ा

जींद,
हिसार की फ्यूचर मेकर लाइफ केयर लिमिटेड के करीब 3 हजार करोड़ के फ्रॉड के आरोप में कोर्ट में सरेंडर करने वाले एमडी टिब्बी ढाणी निवासी बंसीलाल का पांच दिन का रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को एसआइटी जींद ने कोर्ट में पेश कर दोबारा सात दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान एसआइटी को आरोपित से कंपनी के सॉफ्टवेयर की जानकारी जुटानी है।
एसआइटी के मुताबिक आरोपित एमडी बंसीलाल सॉफ्टवेयर का भी मास्टरमाइंड था। उसने निवेश के लिए प्रयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर तैयार कराया था। रिमांड के दौरान सॉफ्टवेयर तैयार करने वालों की निशानदेही करनी है। एसआइटी जानकारी जुटाएगी कि किन लोगों ने इसे तैयार किया गया और कहां से तैयार करवाया गया था। हिसार की फ्यूचर मेकर लाइफ केयर कंपनी के खिलाफ पिछले साल सितंबर माह में सदर थाना में केस दर्ज किया गया था। कंपनी के सीएमडी राधेश्याम और एमडी सुंदर को तेलंगाना पुलिस गिरफ्तार करके ले गई थी और इसके बाद वहां से यहां प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद आरोपित एमडी बंसीलाल फरार हो गया था। एसआइटी आरोपित के पिता और भाई को भी इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। दो सितंबर को आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद से एसआइटी जींद आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

Related posts

स्कूल बस गढ्डे में पलटी, बच्चों को सुरक्षित निकाला बस से

वाह री हरियाणा सरकार! ईमानदार किसान मुआवजे में मिली ज्यादा रकम वापस लौटाने के लिए 6 साल कर रहा है संघर्ष

सरकार को खाप का अल्टीमेटम, 1 हफ्ते में हो सोनाली फौगाट की गिरफ्तारी