हिसार

द क्लोथिंग ड्राइव’ अभियान के तहत एकत्रित किए वस्त्र, शहरवासियों ने खुब सराहा

टीमें की गठित, वस्त्र भेंट करने वालों को दिया धन्यवाद कार्ड

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा इस कडक़ड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों के लिए ‘द क्लोथिंग ड्राइव’ अभियान चलाया गया। इसके तहत महाविद्यालय की पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की संकल्प टीम की छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक, गेट नंबर चार व महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वस्त्र एकत्रित करने का कार्य किया गया। यह अभियान विभाग की अध्यक्षा डॉ. मंजू मेहता व पाठ्यक्रम समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ. कविता दुआ जाधव की देखरेख में चलाया गया। डॉ. कविता दुआ जाधव ने बताया कि गेट नंबर एक पर स्थित नेकी की दीवार व गेट नंबर चार के सामने शहरवासियों द्वारा इस अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया गया। लोगों ने दिल खोलकर गरीबों की मदद के लिए वस्त्र भेंट किए गए। इसी प्रकार इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर भी वस्त्रों को एकत्रित करने का कार्य किया गया। यहां पर विश्वविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों की मदद के लिए बढ़-चढक़र सहयोग किया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा ने छात्राओं व शिक्षकों की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्र्रकार के अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से प्रेरित होकर लोग समाज हित में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं।
बनाई गई टीम सौंपी गई जिम्मेदारी
जरूरतमंदों की सेवा के लिए वस्त्रों के एकत्रित करने के लिए महाविद्यालय में तीन टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक, गेट नंबर चार व महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वस्त्रों को एकत्रित किया। इन टीम सदस्यों ने वस्त्र देकर जाने वाले लोगों का सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें धन्यवाद कार्ड भी भेंट किए। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के अभियान से जुड़े रहने की अपील की ताकि मानवता की भलाई में अपना योगदान दे सकें। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. कविता दुआ जाधव ने बताया कि इस दौरान लोगों ने अपने घर पर रखे हुए पुराने वस्त्रों को प्रात: 9 बजे से सायंकाल पांच बजे तक सहयोग किया। कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतते हुए लोगों ने वस्त्रों को साफ-सफाई व सेनेटाइज करके भेंट किया। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कई बेसहारा लोग सडक़ों व फुटपाथ पर अपनी रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में उन गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने यह सराहनीय कदम उठाते हुए इस तरह की गतिविधि आयोजित की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भी ऐसे अभियानों से प्रेरणा लेकर समाज हित में अपना योगदान दें।

Related posts

आदमपुर की अनाज मंडी में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 19 पर

नववर्ष के उपलक्ष में अग्रोहा धाम में भव्य भजन संध्या व संस्कृतिक कार्यक्रम 31 को- बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

काले अंग्रेजों का साम्राज्यवाद उखाड़ फैंको : प्रोफेसर जगमोहन सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk