हिसार

गुजविप्रौवि के 12 विद्यार्थियों का टीसीएस में रखा गया स्थान

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 12 विद्यार्थियों को टीसीएस में टीसीएस एनक्यूटी भर्ती परीक्षा के माध्यम से चुना गया है। विश्वविद्यालय के प्रो. बलदेव राज कम्बोज व विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एक प्रसिद्ध आईटी सेवा, परामर्श और व्यावसायिक समाधान संगठन है, जो 50 वर्षों से अधिक समय से दुनिया के कई सबसे बड़े व्यवसायों के साथ अपनी परिवर्तन यात्रा में भागीदारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि टीसीएस नेशनल क्वालिफायर टेस्ट (एनक्यूटी) भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में हुई। पहले चरण में ऑनलाइन एप्टीट्यूड और कोडिंग परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित की गई थी, जिसमें 26 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। टीसीएस निंजा और डिजीटल प्रोफाइल के लिए हुए दूसरे चरण में तकनीकी, प्रबंधन एवं एचआर साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसके आधार पर विश्वविद्यालय के 12 विद्यार्थियों चयन कम्पनी में हुआ है।
निदेशक प्लेसमेंट ने सीएसई विभाग के अध्यक्ष प्रो. धर्मेन्द्र कुमार व ईसीई विभाग के अध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार आर्य तथा संबंधित विभागों के ट्रेनिंग प्लेसमेंट समन्वयकों को विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हेंं प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक सीएसई के आकाश, आदित्य, मोहित, चंचल व श्रद्धा नासा, बीटेक आईटी की रीतु रानी व ईशु, बीटेक ईसीई की अंजलि व चंदा रानी तथा एमसीए के विद्यार्थी योगेश, पूजा सेन व राक्षंधा शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों में से आदित्य भारद्वाज को सात लाख रूपये के वार्षिक पैकेज पर टीसीएस डिजीटल प्रोफाइल के लिए तथा अन्य विद्यार्थियों को टीसीएस निंजा प्रोफाइल के लिए 3.36 लाख रूपये वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया है।

Related posts

सभी विभागाध्यक्ष नियमों के अनुसार जल्द से जल्द अप्रेंटिसशिप सीटें भरें : अतिरिक्त उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

एक्सटेंशन लेक्चरर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

यात्रियों को हो रही परेशानी के दृष्टिगत रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक 21 को हिसार में

Jeewan Aadhar Editor Desk