फतेहाबाद

नया मोटर व्हीकल एक्ट बना भाजपा के लिए सिरदर्द

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा विस चुनाव में नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी-भरकम राशि के चालान काटे जाने का मामला भाजपा के लिए चुनाव में सिरदर्द बनता नजर आ रहा है। आलम ये है कि हरियाणा में अब भाजपा उम्मीदवार को यह कहना पड़ रहा है कि विधायक बनने पर अपने इलाके में वे नये एक्ट के तहत चालान काटने की परेशानी खत्म कर देंगे। फतेहाबाद के भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम की ओर से ऐसी बात कहते हुए जनसभा संबोधन का एक वीडियो सामने आया है।
फतेहाबाद शहर में एक वार्ड की जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने कहा कि, ‘आपका भाई, आपका बेटा विधायक बनेगा तो वाहनों के चालान काटने की परेशानी को खत्म कर देंगे।’ वहीं दुड़ाराम के इस बयान पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुड़ाराम ने इतनी हिम्मत नहीं है कि वे भाजपा में रहकर सरकार के खिलाफ जा सकें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस तरह के कानूनों को जनता के अनुरूप लागू करवाने का काम जेजेपी कर सकती है और दुष्यंत किसानों के ट्रैक्टर पर लागू होने वाले नियमों के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर संसद तक गया था। दुष्यंत ने कहा कि हम सरकार में आने पर पहली कलम से इस तानाशाही कानूनी को खत्म करने का काम करेंगे।

Related posts

गिरदावरी के समय जमीन के मालिक व किसान को रखें साथ : डीसी

नाबालिग के साथ गैंगरेप, नशे का आदी है एक आरोपी

चिल्ड्रन केयर इंस्टिट्यूट से देर रात खिड़की तोड़ निकली 5 लड़कियां, जिला प्रशासन में हड़कंप