हिसार

सालासर न गाड़ी चाली चालो जिसने चालना….

आदमपुर,
आदमपुर टेलवाला हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा पर बाबा हनुमान का 37वां विशाल जागराता आयोजित किया गया। शुभारंभ समाजसेवी हरिनिवास जांदू, रामनारायण, सुभाष महेश्वरी, राजेश गोदारा, निरजंन बंसल, सज्जन गर्ग, मनोज गर्ग, शेरसिंह यादव, सतीश गोयल, शेरसिंह खिचड़, जयप्रकाश, बंसत कुमार ने सयुंक्त रूप से किया। इस दौरान बरवाला से गायकार पूजा सांवरिया ने ‘म्हारो बेड़ों पार लगा दिज्यो सालासर हनुमान, ‘सालासर न गाड़ी चाली चालो जिसने चालना, ‘बालाजी थानै कौन सजायो जी, भिवानी के गायक मनीश- राजेश माखरिया ने ‘सालासर वाले आजा रे म्हारे मकान में, ‘आएगा-आएगा-आएगा मेरा सावंरा आएगा, ‘श्याम को रिझाले गजब हो जाएगा सहित कई भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

बीकानेर से आए एम.एस. बांवरा ने ‘दो जिन्दगी है बड़ों पछतावगो, ‘थाली भरकर लाई रै खिचड़ो ऊपर घी की बाटकी व राजस्थानी धमाल गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर कानूनगो जगदीश चावला, स्नेज मितल, पवन बंसल, विनोद वर्मा, दिनेश गर्ग, हीरालाल, कृष्ण शर्मा, जनार्दन शर्मा, पवन शर्मा, पन्नाराम, भागीरथ, परमानंद, पवन गर्ग, कश्मीरीलाल, राधेश्याम बिराण, अशोक कथूरिया, सीताराम स्वामी, ओमप्रकाश, कृष्ण गर्ग, शहाबुदीन, वजीर ज्याणी, देवीलाल कस्बा, मोहित जांदू सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। सुबह मेले व त्रिमूर्ति बालाजी सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयेाजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

Related posts

समाजसेवी अमर सिंह यादव का निधन, आदमपुरवासियों ने जताया शोक

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी से लडऩे वाले योद्धाओं का सम्मान हमारा दायित्व : अनिल सैनी

आदमपुर: युवक से 20800 नशीली गोलियां बरामद, आरोपी को पकड़े खड़ी रही पुलिस, नायब तहसीलदार और BDPO ने जताई बयान लेने में असमर्थता