आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर तहसील कार्यालय में पिछले 6 दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। इसके चलते दिनभर तहसील कार्यालय का कार्य बाधित हो रहा है। जमीन से संबधित फर्द, प्रमाण पत्र आदि जुड़े लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे है। पूरे दिन लोग सर्वर के सही होने का इंतजार करने के बाद उन्हें बिना कार्य कराए ही लौटना पड़ रहा है। परेशान लोगों ने अधिकारियों से व्यवस्था में जल्द सुधार करने की मांग की है।
किसान दलीप सिंह, राजबीर, कृष्ण, नरषोत्तम, प्रेम कुमार, नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार आदि ने बताया कि वे जमीन की फर्द, रजिस्ट्रेशन, प्रमाण पत्र के कार्य के लिए बुधवार सुबह जब तहसील कार्यालय में पहुंचे तो कार्यालय में सर्वर डाउन था। इसके ठीक होने का कोई जवाब कर्मचारियों के पास भी नहीं था। पूरे दिन इंतजार के बाद उन्हें बिना काम कराये ही लौटना पड़ा। लोगों का कहना है कि वे पिछले शुक्रवार से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे है, तब से सर्वर ठप पड़ा है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।
बार एसोसिएशन आदमपुर ने कहा है कि विभाग को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी न हो। बता दें, पिछले दो दिन से सरकारी छुट्टियों के चलते तहसील कार्यालय बंद था। उम्मीद थी कि सोमवार को तहसील कार्यालय से संबंधित कार्य हो जाएंगे, लेकिन बुधवार को भी कार्य नहीं हो पाया।
इसके अलावा तहसील कार्यालय में जनरेटर न होने के कारण बिजली कटौती के कारण कार्य ठप होकर रह जाते है। इस बारे में तहसीलदार संजय चौधरी का कहना है कि बी.एस.एन.एल. विभाग को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही सर्वर चालू होने पर कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
previous post