हिसार

प्रदेश में जल्द धूंध देगी दस्तक, 26—27 का बरसात की संभावना

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के असर से 26 व 27 नवंबर को प्रदेश में कहीं-कहीं हलकी बरसात या गरज चमक के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। इसके चलते दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में धूंध दस्तक दे सकती है। विभाग के अनुसार आमतौर पर प्रदेश में दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में ही धूंध आती रही है।
प्रदेश में इस समय गेहूं बिजाई का कार्य तेजी से चल रहा है। बरसात की संभावना के चलते किसानों को जल्दी से गेहूं की बिजाई करने की सलाह दी गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी जिलों व उत्तरी राजस्थान में ओले पड़ने की संभावना अधिक है।

Related posts

लुवास में स्वनिर्मित इंडोस्कोपिक कैमरे की सहायता से शुरू हुआ उपचार, स्मार्टफोन से हो सकेगी अटैच

‘देना है तो दिजिए जन्म-जन्म का साथ….शिव-पार्वती की झांकी पर झूमे भक्त

कैंट मार्केट के दुकानदारों ने दोहराई सर्विस रोड बनाने की मांग