हिसार

हिसार के मोहित गर्ग का प्रतिष्ठित इंटेल कंपनी में चयन

हिसार
हिसार के अर्बन एस्टेट निवासी मोहित कुमार गर्ग का चयन प्रतिष्ठित इंटेल कंपनी में हुआ है। मोहित की इस उपलब्धि पर परिजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार के अर्बन एस्टेट निवासी मोहित कुमार गर्ग का चयन प्रतिष्ठित इंटेल कंपनी में हुआ है। मोहित ने हिसार के ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल से 10 व दस जमा दो की पढ़ाई की है। इसके बाद मोहित ने इन्द्रप्रस्थत विश्वविद्यालय दिल्ली से बी-टैक की और बनारस विश्वविद्यालय बनारस से एम-टैक की। एम टैक के दौरान ही मोहित की प्लेसमेंट इंटेल कंपनी में हो गई। प्लेसमेंट के बाद वीरवार शाम को मोहित हिसार में अर्बन एस्टेट स्थित आवास पर पहुंचा जहां उसके पिता महेन्द्र कुमार गर्ग, मां रेखा गर्ग व बहन सुरभि गर्ग ने तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर उसका स्वागत किया और खुशी मनाई। इस अवसर पर मोहित ने कहा कि अपने माता-पिता की प्रेरणा के चलते ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचा है। उसका कहना है कि सच्ची मेहनत व लग्न से काम किया जाए तो उसे सफलता अवश्य मिलती है।

Related posts

सड़क हादसे में 2 की मौत, मृतक थे फतेहाबाद कोर्ट के कर्मचारी

हिसार में तेज बारिश, रोहतक और झज्जर में साढ़े आठ बजे तक बारिश का अनुमान

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेफ हाउस में प्रेमी जोड़ा संक्रमित