हिसार

हिसार में शर्मनाक घटना : दलित बच्ची को मुंह काला करके घुमाया

हिसार,
शहर के एक निजी स्कूल में इंसानियत का शर्मसार करने देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल में चौथी कक्षा की बच्ची का मुंह काला कर पूरे स्कूल में घुमाया गया। बच्ची दलित समाज की बताई जा रही है।

आरोप है कि बच्ची को यह सजा इसलिए दी गई क्योंकि उसने होमवर्क पूरा न हीं किया था। बच्ची के परिजनों ने परिजनों ने स्कूल संचालक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकयत दी है। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दलित समाज ने पुलिस चौकी के सामने नारेबाजी भी की।

Related posts

थप्पड़—चप्पल कांड : अनाज खरीद में कमीशन और भ्रष्टतंत्र भी जिम्मेवार, करोड़ों का होता है हर साल खेल

2 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

वर्चुअल कृषि मेले में ऑनलाइन डाक्युमेंट्री और वेबिनार से किसानों को मिलेगी हर जानकारी