हिसार

हिसार में शर्मनाक घटना : दलित बच्ची को मुंह काला करके घुमाया

हिसार,
शहर के एक निजी स्कूल में इंसानियत का शर्मसार करने देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल में चौथी कक्षा की बच्ची का मुंह काला कर पूरे स्कूल में घुमाया गया। बच्ची दलित समाज की बताई जा रही है।

आरोप है कि बच्ची को यह सजा इसलिए दी गई क्योंकि उसने होमवर्क पूरा न हीं किया था। बच्ची के परिजनों ने परिजनों ने स्कूल संचालक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकयत दी है। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दलित समाज ने पुलिस चौकी के सामने नारेबाजी भी की।

Related posts

गुजविप्रौवि हिसार के दो विद्यार्थियों का हुआ दिल्ली आधारित कंपनी में चयन

विधायक गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर जिला मौलिक मुख्याध्यापक एसोसिएशन ने रखी मांग

डॉ. अशोक मलिक लुवास के नए जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त