हिसार

डा. बलजीत शास्त्री को गोल्ड मैडल से नवाजा गया

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने दी बधाई

हिसार
महर्षि कालेज ऑफ वैदिक एस्ट्रालोजी द्वारा राजस्थान के ऐतिहासिक शहर उदयपुर के अशोक ग्रीन पैलेस में आयोजित किये गये ज्योतिष महासम्मेलन में हिसार के दिव्य वैदिक ज्योतिष संस्थान के संचालक डा. बलजीत शास्त्री को गोल्ड मैडल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 64 अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्री, रत्न रहस्य, ज्योतिष विज्ञान पी.एच.डी. धारकों ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने विषय पर विचार रखे। उसके आधार पर ही निर्णय लेकर हिसार के डा. बलजीत शास्त्री को ज्योतिष विज्ञान की पी.एच.डी. में सर्वेात्तम योगदान एवं वैदिक शिक्षा का निशुल्क प्रचार-प्रसार करने पर गोल्ड मैडल अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत रास बिहारी शरण शास्त्री, रविन्द्र श्रीमाली अध्यक्ष भाजपा, डा. भगवती शंकर दास, प्राचार्य राजकीय संस्कृत महाविद्यालय उदयपुर, डा. हरस्वरुप वशिष्ठ प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय श्रीनाथ, डा. हर्षत जोशी विभागाध्यक्ष ज्येातिष विश्वविद्यालय गुजरात, डा. जी.एल. मोर्य, विकास चौहान निदेशक महर्षि कालेज वैदिक एस्ट्रालोजी उदयपुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा, संरक्षक दर्शन कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, समाजसेवी गुलजर सिंह काहलों व पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल आदि ने डा. बलजीत शास्त्री को गोल्ड मैडल मिलने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डा. शास्त्री ने ज्योतिष विद्या में हिसार का नाम रोशन किया है।

Related posts

सिविल सर्जन हिसार के खिलाफ हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने खोला मोर्चा

देश सेवा के जज्बे के साथ हिन्दुस्तानी को तिरंगा झंडा हाथ में उठाए हुए 2828 दिन हुए पूरे

वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय संरक्षक सौमया जुलू 6 को हिसार में