हिसार

भाटला में वीर-शहीद का श्रद्धांजलि दिवस आयोजित

हिसार
सैनिक एव अर्ध सैनिक कल्याण विभाग द्वारा गांव भाटला के वीर शहीद रामकुमार की श्रद्धांजलि दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण व्यवस्थापक सुशील कुमार ने बताया कि गांव भाटाला के राजकीय वरिष्ठ उच्चतम विद्यालय में शहीद रामकुमार पुत्र मुंशी राम का 48वां श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीडीपीओ हांसी कंचनलता ने शहीद रामकुमार की पत्नी सावित्री देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि शहीद रामकुमार का जन्म गांव भाटला में 18 जनवरी 1951 को हुआ था। वे 18 जनवरी 1971 को ग्रेनेडियर रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और 9 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे।
श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम के दौरान सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, सरपंच श्रीमती सुदेश बेरवाल, सरपंच प्रतिनिधि पुनित बेरवाल, पूर्व सैनिक शमशेर सिंह मसूदपुर व राजकीय वरिष्ठ उच्चतम विद्यालय भाटला के प्रिंसिपल प्रताप सिंह सहित कई गांवों के ग्रामीण व पूर्व सैनिक भी उपस्थित थे।

Related posts

मतदाता दिवस पर हुई रंगोली प्रतियोगिता में मीनू ने मारी बाजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीवन में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त करते वरिष्ठजन, सदैव करें उनका सम्मान : डॉ कमल गुप्ता

नेशनल स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव बलराज ढांडा को मिला गोवा में सम्मान

Jeewan Aadhar Editor Desk