हिसार

सैनियान मोहल्ला के सुनील व गुलशन पर हमला करने के चार आरोपी काबू

वर्ष 2018 में की गई मामा की हत्या की रंजिश में किया हमला, कल अदालत में पेश करके रिमांड मांगेगी पुलिस : प्रवक्ता

हिसार
मोहल्ला डोगरा की पुलिस टीम ने 3 दिसंबर को सैनियान मोहल्ला में गुलशन व सुनील पर जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोहल्ला डोगरान चौकी की पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक सुरेश पाल, सहायक उप निरीक्षक शैशकर्ण, मुख्य सिपाही देवेंद्र कुमार, एचसी राजेंद्र सिंह सहित आरोपियों की तलाश में हांसी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सैनियान मोहल्ला निवासी सुनील व गुलशन पर जानलेवा हमला करने के 4 आरोपी कहीं भागने की फिराक में एयरपोर्ट चौक पर साधन की इंतजार में खड़े हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम तत्परता से कार्रवाई करते हुए तुरंत एयरपोर्ट चौक पर पहुंची जहां पर चार युवक खड़े थे। पुलिस ने उनको शक के आधार पर काबू किया व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अभिषेक उर्फ भारती, दूसरे ने अपना नाम नवीन उर्फ गुनिया, तीसरे ने अपना नाम मुकेश उर्फ मुक्की चौथे ने अपना नाम मुकेश उर्फ प्रधान वासियान मोहल्ला सैनियान बताया। इन आरोपियों को एचटीएएम थाना में गत 3 दिसम्बर को अंकित अभियोग संख्या 604 धारा 307,34 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम में गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की गई तो अभिषेक उर्फ भारती ने अपनी पूछताछ में बताया कि वर्ष 2018 में उसके मामा जैकी की पार्क में सुनील व गुलशन आदि ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी रंजिश में हमने अपने दोस्तों सहित मिलकर पैदल जा रहे सुनील व गुलशन की रेकी करके सैनियान मोहल्ला में 3 दिसम्बर को गोली मारी और भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना के दिन वे मोटरसाइकिल पर तीन दोस्त थे और दो दोस्त पैदल थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियों को अदालत में पेश करके वारदात में प्रयोग असला व मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Related posts

जून में वितरित करने के लिए 4467 मीट्रिक टन आटे की एलोकेशन जारी

आदमपुर : महिला पर चाकू से हमला, अस्पताल में मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षा नहीं होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : दलबीर पंघाल