हिसार

आरोग्य हैल्थ सेंटर ने लगाया छठा विशाल फ्री मैडिकल कैंप

डिप्टी स्पीकर हरियाणा रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि के तौर पर हुए उपस्थित

हिसार
निस्वार्थ भावना से किया कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती और वह कार्य हमेशा सफल होता है क्योंकि ऐसे कार्यों में परमपिता परमात्मा स्वयं सभी कार्य सफल करते हैं। इसलिए हमें जितना हो सके भलाई के, परमार्थ के व जरूरतमंदों की सहायता के कार्य करते रहना चाहिए। उक्त वक्तव्य रणबीर गंगवा डिप्टी स्पंीकर हरियाणा सरकार ने स्थानीय आरोग्य हैल्थ सेंटर द्वारा पटेल नगर आठ मरला कालोनी में छठे विशाल फ्री मैडिकल कैंप में उपस्थित कालोनीवासियों के बीच व्यक्त किए। इससे पूर्व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने रिबन काटकर फ्री मैडिकल कैंप का शुभारंभ किया। फ्री मैडिकल कैंप में नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों डा. राजेश महता एमबीबीएस एडी, डॉ. अंकुर कामरा एमबीबीएस एमडी डीएम व डॉ. रिपनजीत कौर कामरा नेत्र रोग विशेषज्ञ ने 485 जरूरतमंद मरीजों की जांच करके उन्हें जरूरत की दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की। इसमें चिकित्सक द्वारा 132 मरीजों को चश्मे का नंबर दिया व उनके नंबर के अनुसार फ्री चश्मे दिए गए। इसके अलावा 117 मरीजों ने शुगर की जांच करवाई व दवा ली। कई मीरजों की अंखों के ऑपरेशन की तारीख दी गई और काफी मरीजों को जैल, पैड व कमर बेल्ट नि:शुल्क प्रदान की गई। हैल्थ सैंटर के संचालक नरेश मेहता ने बताया कि 83 मरीजों के घुटनों का इलाज अधुनिक मशीनों द्वारा किया जा रहा है। नरेश महता ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के फ्री मैडिकल कैंप का आयोजन करके जरूरतमंदों की पूरी सहायता की जाएगी।
फ्री मैडिकल कैंप में आए मुख्य अतिथियों व चिकित्सकों के अलावा 75 उन समाज सेवियों को, जो विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ भावना से समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करते रहते हैं, सम्मानित किया गया। मैडिकल कैंप में नरेश महता, ए.डी. महता सेवानिवृत बीडीओ, डॉ. महेंद्र जुनेजा, चंद्रभान गांधी, भूपेन्द्र पाहवा, रमेश ठकराल, सुभाष बांगा, सुदर्शन मुखीजा, श्याम मधु, गुलशन वधवा, सचिन चुघ, महेंद्र सिंह मुठरेजा, कपिल सोनी, डॉ. संदीप सरदाना, शुभम सिंह, राजकुमार आर.जी.एम., शमशेर सिंह स्याहड़वा के अलावा काफी संख्या में प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर व्यवस्था को संभाला।

Related posts

आदमपुर : दादी मां को महंगा पड़ा जागरण…

माकपा का जिला सम्मेलन 21 को जाट धर्मशाला में : दिनेश सिवाच

बेरोजगार युवक ने उठाई महंगाई के खिलाफ आवाज, प्रदर्शन की चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk