हिसार
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर यूनियन की खेदड़ प्लांट यूनिट द्वारा की हाऊस मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सर्कल सचिव रामभगत बूरा ने की व संचालन यूनिट सचिव दलजीत पंघाल ने किया। मीटिंग में कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
मीटिंग में सर्कल सचिव रामभगत बूरा ने कर्मचारियों की एसीपी, अक्तूबर 2018 में की गई हड़ताल, इंक्रीमेंट व प्रमोशन पॉलिसी के बारे में जानकारी दी। यूनिट प्रधान सतबीर शर्मा ने अपने संबोधन में कर्मचरियों को एचपीजीसीएल द्वारा सभी कर्मचारियों सर्विस बुक ऑन लाईन किए जाने सहित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों से कर्मचारियों को अवगत करवाया।
यूनिट सचिव दलजीत पंघाल ने बताया कि बरवाला-चंडीगढ़ हाईवे पर रोडवेज बसों व प्राइवेट बसों के खेदड़ प्लांट पर नहीं रूकना एक बड़ी समस्या है। थर्मल प्रशासन, एनएचएआई व आरटीओ से मिल कर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। मीटिंग में महेश बामल, सुरजीत, विकास, सुधीर, जगफूल व राजेंद्र बेरवाल ने कर्मचारियों की जायज मांगों के बारे में यूनियन को अवगत करवाया।
मीटिंग में वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार, उपप्रधान कृष्ण कुमार, सत्यवान, सहसचिव नरेंद्र, देवेंद्र भारद्वाज, कैशियर राजबीर वर्मा, ऑडिटर गुलाब, संगठनकत्र्ता सुरेश, जसबीर व रविप्रकाश आदि भी मौजूद रहे।