हिसार

महिला कांस्टेबल ने बेटी के जन्म पर करवाया कुआं पूजन, बेटी को खुद की तरह ही बनाना चाहती आत्मनिर्भर

हिसार
गांव फरीदपुर की बेटी महिला कांस्टेबल सोनु पुत्री सुमेर सिंह ने अपने घर पर पुत्री रत्न प्राप्ति पर अपनी ससुराल खरक पूनिया में कुआं पूजन करवाया। सोनु तथा उसके पति अशोक ने बताया कि उनके घर पर लडक़ी के जन्म पर उन्हें बेहद खुशी है क्योंकि बेटियां आज किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं। सोनु ने कहा कि वह अपनी बेटी को अपनी ही तरह आत्मनिर्भर बनाना चाहती है और उनकी नजर में लडक़ा-लडक़ी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पिता सुमेर सिंह व दादा अमर सिंह ने भी कभी इस तरह का भेदभाव नहीं किया और उन्हें अपना करियर चुनने का पूरा अवसर दिया। इसी की बदौलत वे महिला कांस्टेबल के पद पर आसीन हो सकी। उन्हें यह सीख परिवार के संस्कारों से मिली है। सोनु ने बताया कि उनकी ससुराल में भी लडक़ी के जन्म पर खुशी का माहौल है तथा उसके सास-ससुर भी घर में पुत्री रत्न प्राप्ति पर बेहद खुश हैं औरलडक़े की ही तरह लडक़ी के जन्म पर सभी खुशियां मनाई गईं और कूआं पूजन किया गया। इसके साथ ही सोनु ने कहा कि लडक़ा-लडक़ी में अंतर तभी समाप्त होगा जब हम सभी आगे बढक़र उन्हें हर मामले में बराबर का अधिकार देंगे। सोनु का इससे पूर्व एक लडक़ा आदित्य भी है।

Related posts

देशभर में भाजपा का इस समय कोई विकल्प नहीं : गायत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में अब गेहूं खरीद में घोटाले का अंदेशा

जरूरतमंदों के लिए खाने के 3450 पैकेट भिजवाए : गर्ग