हिसार

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सातरोड़ खुर्द की एनसीसी यूनिट ने पॉलीथिन के विरुद्ध रैली निकाली

हिसार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सातरोड़ खुर्द में विद्यालय की एन.सी.सी. यूनिट ने पॉलीथिन की रोकथाम व इससे होने वाले नुकसान को लेकर रैली का आयोजन किया जोकि विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर स्थानीय गांव सातरोड़ खुर्द में पहुंची। कैडेट्स ने गांव में जाकर लोगों को पॉलीथिन से होने वाली हानियों के बारे में बताते हुए इसका प्रयोग न करने का आह्वान किया। इसके अलावा लोगों को बताया गया कि प्लास्टिक से बने अन्य सामान का भी सीमित प्रयोग करें क्योंकि प्लास्टिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। गांव वासियों ने एन.सी.सी. कैडेट्स का उत्साह बढ़ाते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्कूल एन.सी.सी. यूनिट के ऑफिसर दीपक दलाल तथा सूबेदार जय सिंह ने भी कैडेट्स के साथ रैली में स्कूल के विद्यार्थियों को तथा ग्रामवासियों को मानव व अन्य प्राणियों को प्लास्टिक के दुरूपयोग से होने वाले खतरों से अवगत कराया। रैली को सफल बनाने के लिए विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों जिनमें विद्यालय इंचार्ज कमला सांगवान, सुखविन्द्र सिंह हुड्डा, हीरो सिंह रावत, तस्वीर सिंह श्योराण व अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related posts

प्रद्युमन सूरी इंडो अमेरिकन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

आदमपुर शहर के वोटर खट्टर को सबक सिखाने के मूढ़ में, नगरपालिका को लेकर लोगों के मन में टीस

महिला दिवस पर नए कार्यक्रमों और योजनाओं की होगी शुरूआत : डॉ. राकेश गुप्ता