फतेहाबाद

एनडीपीएस एक्ट पर पुलिस जांच अधिकारियों को दी जानकारी

एडीआर सैंटर में सीजेएम की अध्यक्षता में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

फतेहाबाद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहाबाद द्वारा लघु सचिवालय द्वितीय खंड के समीप एडीआर सैंटर में एनडीपीएस एक्ट पर शुक्रवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारीक ने की। सीजेएम ने मौके पर मौजूद पुलिस जांच अधिकारियों को एक्ट के तहत विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस जांच अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों के दौरान किए जाने वाले कानूनी कार्यों की भी जानकारी ली।
इस सेमिनार में पैनल अधिवक्ता ईशवर दास सिहाग व दिनेश गेरा ने फतेहाबाद जिला के पुलिस जांच अधिकारियों व पैनल अधिवक्ताओं को एनडीपीएस एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके तहत पुलिस को इस कानून के तहत जांच पड़ताल तथा गिरफ्तारी आदि की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। पैनल अधिवक्ताओं ने सेमिनार में उपस्थित पुलिस जांच अधिकारियों को जांच पड़ताल के दौरान जरूरी प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी, ताकि पुलिस की जांच में कोई त्रुटि न रहे और नशा तस्कारों आदि अपराधियों को कानून से सजा दिलवाई जा सके। सेमिनार में पुलिस उप अधीक्षक धर्मबीर पूनिया, सुभाष चंद्र सहित पुलिस विभाग के जांच अधिकारी व पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related posts

1 बाइक पर 6 सवार..एक्सीडेंट में 2 की मौत, काबरेल जा रहे थे बाइक सवार

एसडीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर की बाढ़ प्रबंधों की समीक्षा

एक रात में 11 गोदामों के टूटे ताले, लाखों रुपए के समान पर चोरों ने किया हाथ साफ