हिसार

बस अड्डे पर रोडवेज टीमें जांचेगी मास्क, वैक्सीन के लिए किया जाएगा जागरूक : राहुल मित्तल

रोडवेज महाप्रबंधक ने टीएम व एसएस को दिए निर्देश

संभावित तीसरी लहर रोकने में मास्क, वैक्सीन व सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

हिसार,
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने व ओमिक्रॉन जैसे वायरस से बचने के लिए हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसके साथ—साथ जनता को जागरूक करके इस बीमारी को हराने में रोडवेज अधिकारी व कर्मचारी सहयोग करें।
राहुल मित्तल अपने कार्यालय में यातायात प्रबंधक, संस्थान प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत करके बस अड्डे पर यात्रियों व आम जनता को जागरूक करने बारे चर्चा कर रहे थे। उन्होंने संस्थान प्रबंधक रामपाल को निर्देश दिए कि वे टीमें गठित करके यह सुनिश्चित करें कि बसों में यात्री बिना मास्क न हो। बिना मास्क वालों को मास्क लगाने व जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है, उनको वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी द्वारा जारी निर्देशों की पालना में रोडवेज अधिकारी व कर्मचारी पूर्णत: सजग रहे। यदि किसी रोडवेज कर्मचारी ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है तो अविलंब वैक्सीन लगवाए तथा अपने परिजनों व यात्रियों को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके। उन्होंने संस्थान प्रबंधक को दिए निर्देशों में कहा कि गठित की गई टीमें बसों में चढ़ने वाले यात्रियों के मास्क चैक करेगी और किसी को बिना मास्क बसों में नहीं चढ़ने दिया जाएगा। इसके अलावा ये टीमें यात्रियों को वैक्सीन के प्रति भी जागरूक करेगी। उन्होंने यातायात प्रबंधक को निर्देश दिए कि कार्यालयों में कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश दें। इसके अलावा रोडवेज कार्यालयों में बिना मास्क वालों की एंट्री बंद की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना व ओमिक्रॉन जैसी बीमारियों पर हम मास्क लगाकर, वैक्सीन लगवाकर, सामाजिक दूर रखकर तथा छोटी—छोटी सावधानियां रखकर काबू पा सकते हैं और ऐसा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

Related posts

आदमपुर : शार्ट-सर्किट से दुकान के बाहर लगी आग

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले 28 को आयेंगे हिसार

बेटे ने बनाई मां की आपत्तिजनक हालत में वीडियो, बाद में सोशल मीडिया पर की दी वायरल