हिसार

आईजी कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार दिनेश पदोन्नत

हिसार
आईजी कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार दिनेश कुमार को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोउन्नति मिली है । इस अवसर पर श्री संजय कुमार आईजी हिसार रेंज ने उन्हे स्टार लगा पदोउन्नति पर शुभकामनाये दी है। दिनेश कुमार आईजी कार्यालय मे तैनात है, पहले सहायक प्रवक्ता के रुप मे कार्य किया व अब लेखा शाखा मे सहायक के रुप मे कार्यरत है। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो ने उन्हे बधाई दी।

Related posts

सड़क दुर्घटना में हिसार के दंपती की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर

‘त्रिकाल के गीत’-डॉ. राधेश्याम शुक्ल की कृति का लोकापर्ण समारोह आयोजित

तानाशाही दिखाने की बजाय कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें कार्यकारी अभियंता : यूनियन