फतेहाबाद

सुशासन दिवस कार्यक्रम चढ़ा अव्यवस्था की भेट,मोबाइल पर व्यस्त दिखी सुशासन सहयोगी—देखें वीडियो

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लघु सचिवालय में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कुर्सियां खाली दिखाई दी। सुशासन सहयोगी भी मोबाइल पर चैट करके ही टाइमपास करते हुए नजर आई।
लघु सचिवालय में सुशासन दिवस पर गुडगांव से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम लाइव चलाने की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए काफी पैसे भी खर्च किए गए। लेकिन व्यवस्था ठीक न होने के कारण लाइव कार्यक्रम में काफी व्यवधान आया। बार—बार कार्यक्रम बाधित होने के कारण सरकार का संदेश आमजन तक ढ़ंग से नहीं पहुंच पाया।
सुशासन सहयोगी रही मोबाइल पर व्यस्त
लाइव कार्यक्रम में बार—बार आ रही रुकावट के बीच सुशासन सहयोगी मोनिका हेमराजनी मोबाइल पर व्यस्त दिखाई दी। सीएम जब सुशासन का पाठ पड़ा रहे थे वो अपने मोबाइल पर कार्य करते हुए दिखाई दे रही थी।
भाजपा ने नहीं दिखाई रुचि
कार्यक्रम में आमजन के साथ—साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। इसका नतीजा यह रहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान अधिकतर कुर्सियां खाली ही रही। बताया जा रहा है कि आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी थी,इसके चलते आमजन व भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम तक नहीं पहुंच पाए।

Related posts

सडक़ हादसे में भजन गायक की मौत, साथी की हालत गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीजा ने साली के घर पहुंचकर किया जानलेवा हमला—जानें विस्तृत रिपोर्ट

वाह री सरकार! नेता दौरा करे तो कोरोना नहीं फैलेगा..दुकानदार कमाकर खाए तो आफत