फतेहाबाद

गेहूं में सुंडी की मार, किसानों ने हैप्पी सीडर को बताया दोषी, उपायुक्त ने गठित की जांच कमेटी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया इलाके के किसान गेहूं में सुंडी की मार को लेकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे। किसानों का कहना था कि उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार हैप्पी सीडर से पराली का निपटान किया और पराली नहीं जलाई। लेकिन अब वही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिन किसानों के द्वारा पराली नहीं जलाई गई, उनकी द्वारा बीजी गई गेहूं की फसल में सुंडी का कहर दिख रहा है।
किसानों का कहना है कि वह दो बार कीटनाशक का छिड़काव भी कर चुके हैं, लेकिन सुंडी से छुटकारा नहीं मिल रहा। किसान आज इकट्ठे होकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे और मुआवजे की मांग की। इसके बाद उपायुक्त की ओर से इस मामले में कृषि विभाग को कमेटी गठित कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए गए हैं।
मिडियो से बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि पराली के चलते खेत में नमी है और इसी नमी के कारण सुंडी पनप रही है। किसानों ने कहा कि धान और नरमे की फसल पर सुंडी का प्रकोप पहले देखने को मिलता था, लेकिन गेहूं में इस बार सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिन किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाई है उनके खेतों में सुंडी नहीं है।

Related posts

देर रात बजा बैंक का सायरन, पुलिस ने छान मारा बैंक का कोना—कोना

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवा कांग्रेसी नेता अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

विधायक व एसडीएम ने किया रतिया क्षेत्र के गांवों का औचक निरीक्षण