हिसार

ग्राहक दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें: राजकपूर

उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं को किया जागरूक

आदमपुर (अग्रवाल)
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर स्थानीय खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय परिसर में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सेवानिवृत निरीक्षक राजकपूर नेहरा ने कहा कि उपभोक्ता दिवस का उद्देश्य उपभोक्ता आंदोलन के महत्व और प्रत्येक उपभोक्ता को उसके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता को रेखांकित करना है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सामान खरीदने पर उसका पक्का बिल जरूर लेना चाहिए। इससे ग्राहक को भी फायदा है और सरकार को राजस्व भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि आप सामान खरीदने पर पक्का बिल नहीं लेते हैं तो आप उस दुकानदार पर कोई शिकायत दर्ज नहीं करा सकते। उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए उपभोक्ता फोरम है, जहां पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
अधिकारियों ने बताए उपभोक्ताओं का अधिकार
वहीं इस दौरान बताया गया कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों को जरूर याद रखना चाहिए। जिनमें जीवन व संपत्ति के लिए हानिकारक सामान और सेवाओं की बिक्री के खिलाफ सुरक्षा का अधिकार मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा खरीदी गई वस्तु की गुणवत्ता, मात्रा, क्षमता, शुद्धता, स्तर और मूल्य जैसा भी मामला हो, इसकी जानकारी का अधिकार समाहित है ताकि उपभोक्ताओं को गलत व्यापार पद्धतियों से बचाया जा सके। जहां तक संभव हो उचित मूल्यों पर विभिन्न प्रकार के सामान तथा सेवाओं तक पहुंच का आश्वासन, उपभोक्ताओं के हितों पर विचार करने के लिए बनाए गए विभिन्न मंचों पर प्रतिनिधित्व का अधिकार, अनुचित व्यापार पद्धतियों या उपभोक्ताओं के शोषण के विरूद्ध निपटने का अधिकार, सूचना संपन्न उपभोक्ता बनने के लिए ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का अधिकार व अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने का अधिकार शामिल है। इस मौके पर निरीक्षक रणबीर सिंह, निहाल सिंह, उप निरीक्षक अनुराग, सहायक अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, वेद प्रकाश, पवन कुमार, साहब राम, अमित, छोटूराम सहारण, श्रवण गर्ग, पवन बंसल,आदि मौजूद थे।

Related posts

8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, ग्रामीणों ने पुलिस को दिया 24 घंटे में पकड़ने का अल्टीमेटम

सोनाली फोगाट आदमपुर हलका के लिए निभा रही एक विधायक की जिम्मेवारी : संजय शर्मा

गीता ज्ञान का खजाना : स्वामी ज्ञानानंद