हिसार

उधम सिंह तेरी मोहब्बत अगर दिखा न पाऊं तो माफ करना…

श्रीकृष्ण प्रणामी स्कूल में मनाई शहीद उधम सिंह जयंती

आदमपुर(अग्रवाल)
भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में में शहीद उधम सिंह की 120वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि देकर किया। प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने बताया कि शहीद उधम सिंह एक अनाथ आश्रम में पढ़े और महान क्रांतिकारी बने यहां भी उन्होंने बच्चों से शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। 13 मार्च 1940 को लंदन के कैप्टन हाल में सरदार उधम सिंह द्वारा जलियांवाला बाग नरसंहार के कसूरवार पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनैंट गवर्नर माइकल ओ डायर की हत्या एक क्रांतिकारी के संकल्प की पूर्ति थी। मंच संचालन करते हुए अनिता शर्मा ने बताया कि शहीद उधम सिंह महान क्रांतिकारी थे। छात्रा अमर ज्योति, प्रोमिला, मनीषा, अंशिका, लक्ष्य, अमृता, अराधना, सलोनी व स्वीटी ने भाषण व कविताओं के माध्यम से शहीद उधम सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। पी.टी.आई. शर्मिला ने ‘इश्क होता है क्या, अगर न समझा पाऊं तो माफ करना, तेरी जवानी की कहानी, अगर सुना न पाऊं तो माफ करना, उधम सिंह तेरी मोहब्बत अगर दिखा न पाऊं तो माफ करना…कविता सुनाकर तालियां बटौरी। इस मौके पर भाल सिंह गर्ग, अशोक बंसल, महादेव, सुरेंद्र कुमार, कपिल आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

गोली चलाने व मारपीट करने के आरोप में आधा दर्जन आरोपितों पर केस दर्ज

मुख्यमंत्री ने इन्हासमेंट पर दिया आश्वासन, किसी से नहीं होगा अन्याय

सावधानी व जिम्मेदारी से खोले जाएं व्यापारिक प्रतिष्ठान : उपायुक्त