हिसार

तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए धर्मपाल नागर

अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

हिसार।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के एलबीपी (लीडर भजन पार्टी) धर्मपाल नागर आज 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सैनी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
उल्लेखनीय है कि धर्मपाल नागर की नियुक्ति सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में 9 फरवरी 1989 को हुई थी। हिसार के अलावा इन्होंने सिरसा व अन्य कई जिलों में भी अपनी सेवाएं दीं। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने धर्मपाल को सेवानिवृति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि वे आज सरकारी सेवा से तो जरूर सेवानिवृत हो गए हैं लेकिन वे समाज सेवा से जुड़े रहें और सक्रिय जीवन शैली अपनाएं। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने धर्मपाल नागर के साथ बिताए समय की यादों व अनुभवों को सांझा किया। लीडर भजन पार्टी मदनलाल ने उनकी सेवाओं पर आधारित गीत सुनाकर उपस्थितगण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, एआईपीआरओ सत्यपाल सिंह, अकाउंटेंट सतीश कुमार, आईसीए राजकुमार, डीआई वीरेंद्र शर्मा, लिपिक सत्यवीर सिंह, सीओवीटी सूरजभान, कलाकार निरंजन सिंह, एचएम अनिल कुमार, एलबीपी कृष्ण कुमार, धर्मवीर सिंह, महावीर शर्मा, भीम सिंह, महेंद्र सिंह, सतीश कुमार, मनोज कुमार, सुंदर नागर, राजेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, धर्मपाल की धर्मपत्नी सुदेश कुमारी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, दामाद, व पोते-दोहते भी मौजूद थे।

Related posts

2306 कोरोना संक्रमितों के घर पर पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर : उपायुक्त

21 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

गुरुग्राम पारिवारिक न्यायालय के न्यायधीश का वकीलों से किया दुव्र्यवहार निंदनीय : बिश्नोई