राजस्थान

जेके लोन अस्पताल : बच्चों की मरने की संख्या 102 तक पहुंची, बच्चों की मौत पर राजनीति हुई आरंभ

कोटा,
जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर से लेकर अब तक मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। दिसंबर से लेकर अब तक कुल 102 बच्चों की मौत हो चुकी है। इन बच्चों की मौत पर पूरे देश में राजनीति भी हो रही है।
राजस्थान बीजेपी से लेकर केंद्र ने इस मुद्दे को उठाया। अब ख़ुद मायावती ने भी इन बच्चों की मौत पर ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका इन बच्चों के परिजनों के बीच नहीं पहुंची। कई मांओ की गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई है।


बता दें कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा 102 के पार पहुंच गया है। 1 जनवरी को अस्पताल में 4 दिन की बच्ची की ठंड से मौत हो गई, वहीं 2 जनवरी को सुबह 2 और बच्चों की मौत हो गई। 30 और 31 दिसंबर को कुल 9 बच्चों की मौत हुई। अस्पताल प्रशासन की सभी कोशिशें नाकाम हो रही हैं।
शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ. अमृत लाल बैरवा ने बताया कि अस्पताल में ये ज्यादातर रेफरल बच्चे हैं। इनमें बारां और कोटा ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ये न्यू बॉर्न थे। इन बच्चों में जन्म से ही सांस नहीं आया और जब आया तब दिमाग पर असर कर गया। इस कारण इनकी मौतें हुई हैं।
बता दें दिसंबर से जनवरी तक एक माह में अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा 102 तक पहुंच चुका है।

Related posts

राजस्थान के किसानों ने लगा दिया हरियाणा बॉर्डर पर जाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना वायरस: राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन

नौकरी का विज्ञापन देकर 3 हजार बेरोजगारों से हड़प लिए 80 लाख रुपए

Jeewan Aadhar Editor Desk