हिसार,
रोडवेज के हिसार डिपो कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर डिपो महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया और कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
यह जानकारी देते हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान एवं तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजपाल नैन बताया कि 19 दिसंबर को तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक को कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बन्धित 17 सूत्रीय मांग पत्र दिया था और नोटिस दिया था कि यदि 2 जनवरी से पहले महाप्रबंधक ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो तालमेल कमेटी द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। नोटिस के बाद डिपो महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी के सभी सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाया।
इस बैठक में वर्कशाप मैनेजर जितेंद्र सिंह, कार्यवाहक टी.एम. सुभाष, मुख्य लिपिक सतीश सेठी, वेतन शाखा, यातायात शाखा तथा चालक, परिचालक व वर्कशाप से संबंधित सभी डीलिंग हैंड व सभी यूनियनों के प्रधान मौजूद थे। बैठक में तालमेल कमेटी को बताया गया कि वर्कशाप में कार्यरत जिन कर्मचारियों का एसीपी लंबित था उन सभी को इसका लाभ दे दिया गया है। तालमेल कमेटी ने बताया कि चालक-परिचालकों के करीब 500 केस ऐसे हैं जिसमें विभागीय जांच पूरी हो चुकी है और डिपो में स्थाई महाप्रबंधक की नियुक्ति नहीं होने के कारण पिछले करीब दस महीनों से उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को आश्वस्त किया है कि जिन चालक व परिचालकों के विरूद्ध की गई शिकायतों में विभागीय जांच पूरी हो चुकी है व चालकों के केएमपीएल के केस व परिचालकों को कम आय के केसों का निपटारा एक सप्ताह के अंदर ही कर दिया जाएगा। जिन मार्गों की रूटेशन में आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी ली जा रही है उनके बारे में यातायात प्रबन्धक को दोबारा से ठीक करने के आदेश दिये गए हैं।
उन्होंने बताया कि 2016 में लगे चालकों को हर महीने की 7 तारीख तक वेतनमान देना सुनिश्चित करने के लिए हांसी व हिसार के डीआई को हर महीने की 1 तारीख को मास्टररोल देने के आदेश दिये गए हैं, जिन कर्मचारियों की ड्यूटी दिन रात चुनाव में लगी हुई थी उनको टीए अलाऊंस देने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा गया है, कर्मचारी की सेवा निवृति के दिन ही 300 दिनों की छुट्टियों का लाभ देने बारे हैड क्लर्क को आदेश दिये हैं कि प्रत्येक कर्मचारी की छुट्टियों का ऑडिट हर साल अपडेट रखा जाए, कर्मचारियों को सेवानिवृति उपरान्त सामूहिक विदाई पार्टी के लिए वेल्फेयर कमेटी बनाकर हर कर्मचारी के वेतनमान से प्रति माह 50 रुपए वेलफेयर फंड के नाम से कटौती की जाएगी। इस कमेटी में लेखाधिकारी, यातायात प्रबंधक, कर्मशाला प्रबंधक व सभी यूनियनों के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में महाप्रबंधक कार्यालय की ओर बताया गया कि जिन कर्मचारियों की एलटीसी बकाया थी उन सभी को इसका लाभ दे दिया गया है फिर भी अगर किसी कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिला है तो वो इसके लिए आवेदन दे सकता है।
बैठक में राजपाल नैन, राम सिंह बिश्नोई, सतपाल डाबला, रमेश माल, बहादुर संडवा, पवन बूरा, राजकुमार चौहान, हांसी उपकेन्द्र के प्रधान रणबीर सोरखी व विजयपाल पेटवाड़ आदि भी मौजूद रहे।