हिसार

गौमाता का हत्यारा बना पॉलीथिन : गाय के पेट से मिला 20 किलोग्राम पॉलीथिन

हिसार,
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. डीएस सिंधू ने शनिवार को विभाग की टीम के साथ गौ-अभ्यारण्य का दौरा किया। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. सिंधू ने प्रशासन द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों से पकडक़र गौ-अभ्यारण्य में रखे गए गौवंश के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। टीम ने बीमार पशुओं के लिए अलग से बनाए गए आईसीयू शैड का मुआयना किया और बीमार गौवंश के लिए किए गए प्रबंध तथा इलाज आदि की जानकारी ली। टीम में विभाग के उपमंडल अधिकारी डॉ. शीला सिंह, वेटरनरी सर्जन डॉ. संजय अरोड़ा, डॉ. मुनीश यादव व अमित शर्मा आदि शामिल थे।
पेट से निकला 20 किलोग्राम पॉलीथिन
इस दौरान टीम ने मौके पर एक मृत गाय का पोस्टमार्टम किया तो उसके पेट में लगभग 20 किलोग्राम पॉलीथिन भरा हुआ था। उस गाय में लीवर व फेफड़ों पर बीमारी के लक्षण थे, जो अक्सर खून व आवश्यक तत्वों की कमी के कारण हो जाते हैं। डॉ. सिंधु ने बताया कि अत्याधिक सर्दी के कारण अधिक आयु के कमजोर पशु व छोटे बछड़ेे व बछड़ियां तापमान नियंत्रण सिस्टम पर प्रतिकूल प्रभाव होने से अक्सर स्ट्रेस में आ जाते हैं तथा पशु की मृत्यु हो जाती है, जोकि एक प्राकृतिक व संभावित प्रक्रिया है। शरीर की रोग प्रतिरोधी शक्ति कम होने के कारण पशु खड़ा नहीं हो पाता, जिससे शरीर की सामान्य गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो जाती हैं।

सुस्त व कमजोर पशुओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
डॉ. डीएस सिंधू ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा वेटरनरी सर्जन, पशुधन सहायक व पशु परिचर की ड्यूटी पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर बीमार पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगाई हुई है। सभी पशुओं को गलघोटू व मुंह-खुर नामक संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए टीके पहले ही लगाए जा चुके हैं। विभाग की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पशु सुस्त, लाचार व कमजोर दिखाई दे, उसे तुरंत सुरक्षित जगह पर सफाई करवाकर यथासंभव उचित प्रबंध व चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
पॉलीथिन तड़फाकर मारता है गोवंश को
उपनिदेशक डॉ. सिंधू ने बताया कि अत्याधिक ठंड के कारण पशुओं की पाचन शक्ति प्रभावित होती है, जिसके कारण पशु स्ट्रेस में आ जाता है। इसके अलावा जिन गोवंश को सडक़ से उठाकर गौ-अभ्यारण्य में रखा गया है, उन्होंने पहले से बहुत ज्यादा कचरा व पॉलीथिन खाया हुआ होता है। खुले में घूमने की आदत के कारण अचानक बंद जगह में रहने से व पेट भर चारा मिलने पर जुगाली के साथ यह पॉलीथिन बॉल बनकर चोकिंग कर देता है, जिसके कारण गैस न निकलने से पशु की आंते रुक जाती है और आफरा होने से पशु की मृत्यु का कारण बनता है।
पॉलीथिन बनता है मौत का कारण
उपनिदेशक ने शहरवासियों से अपील की कि वे घरों में एकत्रित कचरा व अन्य खाद्य साम्रगी पॉलीथिन में बांधकर खुले में न फैंकें, क्योंकि पॉलीथिन के साथ यह खाद्य साम्रगी पशु खा जाता है, जो पेट में जमा होकर इन पशुओं की मौत का कारण बनता है।

Related posts

अपहरण कर मारपीट करने के 2 आरोपी गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

एयरपोर्ट से हरित व खुशहाल होंगे आसपास के गांव : एडीसी

सर छोटूराम का हमेशा ऋणी रहेगा भारतीय किसान व मजदूर : पातड़

Jeewan Aadhar Editor Desk