हिसार

उम्रकैद की सजा काट रहा अपराधी पैरोल पर आकर फरार

आदमपुर (अग्रवाल)
हत्या के मामले में आजीवन कारावास पाने वाला गांव सदलपुर निवासी अनिल कुमार फरार हो गया है। दोषी 2 सप्ताह की एमरजैंसी पैरोल पर जेल से बाहर आया था। तय समय पर दोषी जेल नहीं लौटा। अब उप जेल अधीक्षक हिसार ने मामले से आदमपुर पुलिस को अवगत कराते हुए शिकायत दी है। आदमपुर थाना पुलिस ने अनिल कुमार पर एक और केस दर्ज कर लिया है।
उप जेल अधीक्षक जंगशेर सिंह ने आदमपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि गांव सदलपुर निवासी अनिल कुमार के विरुद्ध पैरोल एक्ट 8/9 के तहत केस दर्ज किया जाए। कैदी अनिल कुमार हिसार जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। यह कैदी 13 दिसंबर को दो सप्ताह एमरजैंसी पैरोल व्यतीत करने हेतु रिहा किया गया था व उसे 28 दिसंबर 2019 को जेल पर हाजिर होने बारे हिदायत दी थी परन्तु बन्दी आज तक जेल पर हाजिर नही हुआ। आदमपुर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने कैदी अनिल कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

आदमपुर : फर्जी तरीके से बेटा बनकर हड़प ली जमीन, अब फर्जी दस्तावेज से आगे बेची

Jeewan Aadhar Editor Desk

शहीदी दिवस पर तलवंडी राणा युवा क्लब ने गांव में शहीदों का मंदिर बनवाने का लिया निर्णय

जंगली सुअर की अफवाह से ग्रामीणों में भय का माहौल,वन्य प्राणी विभाग ने डाला गांव में डेरा