हिसार

जाम व अतिक्रमण हटाने को लेकर जनसेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में अतिक्रमण व भादरा रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए जनसेवा समिति ने आदमपुर थाना प्रभारी पवन कुमार को ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रधान उग्रसेन ऐंचरा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल भाणा, सचिव रामरत्न बिश्नोई, जगदीश भादू, विनोद जैन, मोतीलाल गोयल, विनोद वर्मा, प्रताप शर्मा, पवन कुमार, मुकेश खैरमपुर, अमित कुमार आदि ने बताया कि रेल के समय फाटक बंद होने से भादरा रेल फाटक से लेकर क्रांति चौक क्षेत्र में जाम लगा रहता है। जिससे अधिकतर वाहन जाम में फंस जाते है और घंटों समय बर्बाद हो जाता है। रेहड़ियों और दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। सेवा समिति ने पुलिस से क्रांति चौक एरिया में व्यवस्था बनाने के लिए दो पुलिस कर्मी की तैनाती की मांग की। ज्ञापन मिलते ही थाना प्रभारी पवन कुमार ने आश्वासन दिया कि लोगों कोई समस्या आने दी जाएगी।

Related posts

13 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

वातावरण में फैले महामारी के विषाणुओं को समाप्त करता है हवन का पवित्र धुआं : सुखदेवानंद

सही पात्रों तक राशन पहुंचाने के लिए डिस्ट्रेश राशन टोकन वितरण व सर्वे में लिया जाए पार्षदों का सहयोग : रेखा ऐरन