हिसार

रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी—जानें हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में सिलेंडर के नए रेट

हिसार,
पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

इस बढ़त के बाद दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है। यह बढ़त सोमवार रात से ही लागू हो गई है। हरियाणा की बात करें तो प्रदेश के हिसार जिले में गैस सिलेंडर का दाम 880 रुपये है जो पहले 855 रुपये था। फतेहाबाद जिले में गैस सिलेंडर का दाम 887 रुपये हो गया है जो पहले 862 रुपये में मिलता था।

वहीं सिरसा जिले की बात करें तो यहां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 890 रुपये है। यहां भी गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का उछाल आय़ा है। वहीं मेवात जिले में गैस सिलेंडर की कीमत 836.50 पहुंच गई है जो पहले 811 रुपए थी।

कोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 886 रुपये का, मुंबई में 859.5 रुपये और लखनऊ में 897.5 रुपये का हो गया है। इसी तरह 19 किलो के कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम में भी 68 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसका दाम बढ़कर 1618 रुपये हो गया है।

गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं। इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़त की थी।

Related posts

कोविड-19 : जिला में बढ़ाई जाएगी सैंपलिंग, उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा निजी अस्पताल संचालकों की बैठक ली

बिना शर्त सरसों की खरीद की जाए : किसान सभा

एनएचएम कर्मचारियों को अकेला ना समझे सरकार : राजपाल नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk