हिसार

सी.पी.आर. की उचित जानकारी बचा सकती है किसी की जान: बिजेंद्र सिंह

एन.एस.एस. स्वंयसेवकों ने ली प्राथमिक उपचार की जानकारी

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की एन.एस.एस. इकाई द्वारा चलाए जा रहे 7 दिवसीय विशेष शिविर के दौरान एन.एस.एस. अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार के दौरान सी.पी.आर. यानी कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन के बारे में बताया गया। रेडक्रॉस सोसायटी के फस्र्ट एड प्राध्यापक बिजेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को डेमोंसट्रेशन के माध्यम से सी.पी.आर. देने की विधियां बताई।
उन्होंने बताया कि इस विधि द्वारा कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती हैं। अगर व्यक्ति की सांस या धडक़न रुक गई है तो जल्द से जल्द उसे सी.पी.आर. दें क्योंकि पर्याप्त ऑक्सीजन के बिना शरीर की कोशिकाएं बहुत जल्दी खत्म होने लगती है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के अचानक गिर जाना, बेहोश होना, नब्ज रुक जाना ऐसी स्थिति में सी.पी.आर. द्वारा मरीज की जान बचाई जा सकती हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने आपातकालीन स्थिति में विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधने की भी जानकारी दी। इस मौके पर प्राध्यापक हरपाल, धर्मवीर, बिमला देवी व सतबीर भी उपस्थित थे।

Related posts

युवा कलाकार सौरभ सैनी का गाना मचा रहा जी-म्युजिक व व यू-ट्यूब पर धूम

Jeewan Aadhar Editor Desk

भगाना में भी नहीं बनी बात, जाटों ने किया धरना स्थगित—फाग के बाद होगा धरने का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk

हवा—हवाई सीएम है मनोहर लाल खट्टर—केजरीवाल