हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने जरुरतमंद लोगों को जूते व गर्म वस्त्र वितरित किए

हिसार
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के कार्यालय में समिति के मुख्य संरक्षक एच.के. शर्मा, चेयरमैन गौड़ शिक्षण संस्थान की अध्यक्षता में जरुरतमंद लोगों को जूते व गर्म वस्त्र वितरण किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सुरेंद्र सिंह दून ने समिति कार्यालय में पहुंचकर जूते व गर्म वस्त्र वितरण किए। समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा, समिति के संरक्षक मंडल एवं सभी पदाधिकारियों ने सुरेंद्र सिंह दून का समिति कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया गया। समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने बताया कि समिति जन सेवा के कार्य को भविष्य में और भी बढ़ाएगी। जरूरतमंद लोगों को जूते वितरण के कार्य में मां बनभोरी मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेंद्र कौशिक ने पूर्ण सहयोग दिया। 26 जनवरी को मां बनभोरी मंदिर के प्रांगण में विशाल मेडिकल कैंप लगाया जाएगा जिसमें रक्तदान के अलावा शरीर की हर प्रकार की बीमारी का फ्री चेकअप करवाया जाएगा यथासंभव इलाज में टेस्ट भी फ्री करवाए जाएंगे।
इस मौके पर विशेष रूप से एम.पी. शर्मा सीएमडी अनिल कार्गो प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, समाजसेवी गुलजार सिंह काहलों, जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दर्शन कौशिक, कुलभूषण शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुशील, वेदप्रकाश शर्मा, पटवार कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र शर्मा, देवेंद्र धीमान, ओमप्रकाश गर्ग, संतलाल शर्मा, राजेश भारद्वाज, पृथ्वीराज शर्मा, अशवनी शर्मा, सिद्धार्थ गौड़, अमित डिंग, विकास गौड़, संतोष रानी, अशोक देवी, कमलेश देवी व कांता सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा कार्यालय के समक्ष आम आदमी पार्टी 25 को देगी धरना : मनोज राठी

थ्रौबाॅल की जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शांति निकेतन स्कूल की लड़कियों ने जीता ब्रांज मैडल

आदमपुर में दिनदहाड़े दुकान से 25 हजार चुराए : दुकानदार लघु शंका के लिए गया था, 5 मिनट में लौटा, टूटा मिला गल्ला

Jeewan Aadhar Editor Desk