हिसार

एचएयू की लेबर कालोनी में मकान में लगी आग, हजारों का सामान हुआ राख

हिसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की लेबर कालोनी में एक मकान में बीती रात आग लग गई। आग के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी देते हुए लेबर कालोनी निवासी नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात करीब 10.30 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण उनकेमकान के एक कमरे में आग लग गई। उनको जब तक आग लगने की जानकारी हुई तब तक आग काफी फैल गई। उन्होंने पड़ौसियों के साथ मिल कर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझने तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग के कारण कमरे में रखा वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, तीन चारपाई व अन्य सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी कपड़े सिलाई का काम करती है। उसके पास काफी संख्या में कपड़े सिलाई के लिए आए हुए थे, वो भी आग में जल कर राख हो गए। उन्होंने कहा कि आग के कारण करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से सहायता उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है।

Related posts

अपराजित लोहान ने किया हिसार जिला का नाम रोशन, यूपीएससी परीक्षा में पाया 174 वां रैंक

डार्क जोन में उद्योग लगाने पर सरकार देगी विशेष छूट—कैप्टन अभिमन्यु

शांति निकेतन स्कूल के सुमित को साहसिक गतिविधि कैंप में किया सम्मानित