हिसार

पंजाबी भवन, सेक्टर 14 में दिव्य गीता सत्संग 23 से

स्वामी ज्ञानानंद महाराज चारों दिन प्रवचन देंगे, उपमुख्यमंत्री, डिप्टी स्पीकर सहित प्रदेश भर से अनेक महानुभाव आएंगे

हिसार
पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के सान्निध्य में सेक्टर 14 स्थित गेट नम्बर एक के पास निर्माणाधीन पंजाबी भवन में 23 से 26 जनवरी तक सायं 3:30 बजे से 6 बजे तक होने वाले दिव्य गीता सत्संग में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज रोजाना प्रवचन देंगे। पंजाबी वैलफेयर सोसायटी व सत्संग आयोजन में विशेष सहयोग दे रहे श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति एवं जीओ गीता परिवार ने सत्संग सम्बंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सत्संग में प्रदेश भर से अनेक महानुभाव भी भाग लेंगे।
पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के प्रधान अजय बत्रा ने बताया कि सत्संग के पहले दिन हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्यातिथि के रुप में भाग लेंगे। अध्यक्षता गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार करेंगे व विशिष्ट अतिथि बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग होंगे। इस मौके पर गरिमामयी उपस्थिति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अविनाश चावला, पार्षद ज्योति भीम महाजन, समाजसेवी सुभाष चावला व सुरेन्द्र चावला की रहेगी। 24 जनवरी को सत्संग के अवसर पर हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह मुख्यातिथि होंगे। अध्यक्षता लुवास के कुलपति प्रो. गुरदयाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक डा. कमल गुप्ता होंगे। गरिमामयी उपस्थिति पार्षद डा. महेन्द्र जुनेजा, समाजसेवी अक्षय मलिक व डा. एस.एस.खुराना की रहेगी। बत्रा ने बताया कि 25 जनवरी को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्संग समारोह में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना होंगे तथा गरिमामयी उपस्थिति पार्षद अमित ग्रोवर, डा. पी.एन.गिरधर, समाजसेवी आनंद गिरधर, राजकुमार ऐलावादी, अशोक सेहरा व पवन खत्री की रहेगी। 26 जनवरी को सत्संग के अंतिम दिन हांसी के विधायक विनोद भ्याणा मुख्यातिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि डा. उमेश कालड़ा होंगे। इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति पार्षद शालू पंकज दीवान, समाजसेवी पुनीत मैनी, अनिल पोपली, डा. वैभव बिदानी, भजनलाल अरोड़ा व प्रवीन पोपली की रहेगी। सत्संग की समािप्त पर भंडारा भी चलाया जाएगा।

Related posts

सर्दियों और त्योहारों के मौसम के चलते अगले दो से तीन माह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

निशा कंसल बनी राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk

आए दिन हो रही वारदातों से व्यापारियों में रोष : गर्ग