सिरसा

लिंगानुपात सुधार कार्यक्रमों में पंचायतों का भी सहयोग लें अधिकारी : उपायुक्त अशोक गर्ग

उपायुक्त अशोक गर्ग ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की कि गतिविधियों की समीक्षा

सिरसा
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निर्देश दिए कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संबंधित विभाग औपारिकता न निभाए और अपनी ड्यूटी को गंभीरता से करें। जिन गांवों में लिंगानुपात में अधिक सुधार की जरुरत है वहां पर जागरूकता अभियान चलाया जाए और स्थानीय लोगों के साथ – साथ पंचायतों का भी सहयोग लें।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में टॉस्क फोर्स द्वारा की जा रही गतिविधियों व अन्य क्रियाकलापों की प्रगति की समीक्षा की गई और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में लिंगानुपात को बढावा देने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में खंड स्तर पर ग्रामीण महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाए जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता से पूर्व प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं की प्रभात फेरी निकाली जाए जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, महिला सशक्तिकरण के नारों से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं को सरकार की योजनाओं व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बालिका मंच नाम से अखबार निकाला जाए।
उपायुक्त गर्ग ने कहा कि सभी सीडीपीओ कार्य योजना बना कर एसडीएम के मार्गदर्शन में अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण से संबंधित व छात्र परिवहन योजना के अलावा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव स्तर पर ली जाए। इसके लिए विशेष शिविर व बैठकों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूलों में शौचालयों की सुविधा उपलब्ध हो और जिन स्कूलों में शौचालय नहीं है उनकी सूचि तैयार की जाए।
इस अवसर पर आईसीडीएस विभाग की पीओ डा. दर्शना सिंह ने मीटिंग का एजेंडा पेश किया। उन्होंने जिला टास्क फोर्स द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने गत तिमाही के दौरान विभाग द्वारा किए गए विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर जागरूकता कैम्प व अन्य नुक्कड़ नाटकों द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनओं के बारे में भी बताया जा रहा है।

Related posts

कोरोना वायरस : जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त

ऐलनाबाद के रक्तदानियों ने शादी की सालगिरह बना दी यादगार, 108 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Jeewan Aadhar Editor Desk

खुद रहें सुरक्षित व दूसरों को सुरक्षित रखने का दे रहे संदेश