हिसार

मांग दिवस मना कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांगv

पशुपालन विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन की आम सभा का आयोजन

हिसार।
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य पशुपालन विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन की आम सभा प्रधान रणवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आम सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य महासचिव एवं सर्व कर्मचारी संघ के केंद्रीय कमेटी के सदस्य छबीलदास मौलिया और यूनियन के जिला प्रधान बलबीर सिंह बागड़ी ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन के बैनर तले लाम्बद्ध होकर आज राज्य सरकारों के लगभग 60 लाख कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली व ठेका प्रथा समाप्त कर अनुबंध कर्मचारियों को पक्का करवाने, पक्का होने तक कच्चे कर्मचारियों को समान काम-समान वेतन व सेवा सुरक्षा आदि मांगों को लेकर लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया है। इसी के तहत सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के आहवान पर प्रदेश के तमाम कच्चे व पक्के कर्मचारियों ने विशेष कर नई पेंशन स्कीम प्रभावित, पार्ट टाईम एवं ठेका कर्मचारी, सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों, पालिकाओं व परिषदों में आज गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार की आमजन व कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग करते हुए मांग दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता लीलाराम खटाणा, प्रताप नागर, मनीराम, पृथ्वी सिंह, सीताराम ने बताया कि प्रदेश की बीजेपी व जजपा गठबंधन सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी नीतियों को लागू कर रही है, जिसके नक्शे कदम पर चलते हुए पशुपालन विभाग के महानिदेशक ने यूनियन के 19 सूत्रीय मांग पत्र पर बातचीत करने के लिए 18 दिसंबर 2019 व 16 जनवरी 2020 का दो बार लिखित में समय निश्चित करने के बावजूद अभी तक बातचीत नहीं की। उन्होंने बताया कि उप निदेशक झज्जर ने 2016 से अनुबंध के तहत कार्यरत कर्मचारियों का जनवरी, 2020 से अनुबंध न बढ़ाने का निर्णय लेकर बगैर किसी नोटिस व सूचना के रोजगार समाप्त किर दिया और स्पोर्टस कोटे से आए लगभग 25 डी ग्रुप नियुक्त कर्मचारी जिला सिरसा व जींद में आज तक ज्वाइनिंग नहीं करवाई गई है। इन तमाम मुद्दों को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।

Related posts

सरकार की नीयत में खोट, बाजरा व धान की खरीद में कई अड़चन – बजरंग गर्ग

कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे : भारती

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार ने संवादहीनता छोड़कर बात नहीं की तो होगा कड़ा : यूनियन

Jeewan Aadhar Editor Desk