हिसार

पीजीएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लगाया दंत जांच शिविर

600 विद्यार्थियों ने करवाई दांतों की जांच

हिसार,
पड़ाव चौक स्थित पीजीएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के दांतों की जांच का शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल और प्रधानाचार्य सत्येन्द्र गोयल ने की। इस शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. रूपाली (बीडीएस), डॉ. तनिषा (बीडीएस), डॉ. शालू गोयल (बीडीएस), प्रेक्टिस मैनेजर बलविन्द्र बूरा और डेंटल सहायक सतपाल ने विद्यार्थियों के दांतों की जांच की। करीब 600 विद्यार्थियों ने शिविर में अपने दांत चेकअप करवाए। इस दौरान दंत चिकित्सकों ने बच्चों को दांतों की साफ-सफाई रखने और ब्रश करने के सही तरीके की जानकारी दी। उन्हें दांतों को स्वस्थ रखने के सुझाव भी दिए। जिन विद्यार्थियों को दवाई या अन्य किसी चिकित्सकीय सहायता की जरूरत थी, उन्हें उसके लिए भी परामर्श दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सत्येन्द्र गोयल ने दंत जांच शिविर का आयोजन करने वाली टीम का आभार जताया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग मिलने की अपेक्षा की। शिविर के दौरान संस्था के उपप्रधान कैलाश चौधरी, सचिव सुरेन्द्र सिंगल, प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, जीएस राणा, अनिल सैनी, योगेश जोड़ा, राजबीर सिंह तथा स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Related posts

पार्क में बुजुर्गों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए

आदमपुर नगर पालिका टूटी, कुलदीप व भव्य बिश्नोई ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

आदमपुर से 254 दिन बाद चली किसान एक्सप्रेस, पहले दिन केवल 2 यात्री हुए रवाना