सिरसा

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत पंजीकरण के लिए एक फरवरी को लगेंगे विशेष कैंप

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के उद्देश्य से एक फरवरी को विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसके तहत जिला के सभी अटल सेवा केन्द्र, अंत्योदय सरल केन्द्र, अंत्योदय केन्द्र व सरल केन्द्र एक फरवरी यानि शनिवार के दिन भी खुले रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का आगाज हो चुका है। योजना का लाभ लेने के लिए आमजन अपने नजदीकी अंत्योदय केन्द्र, अंत्योदय सरल केन्द्र, सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्रों पर लोग पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना के तहत 5 एकड़ तक या कम भूमि वाले व जिस परिवार की आय सालाना एक लाख 80 हजार रुपये तक या कम है उस परिवार को हरियाणा सरकार सालाना 6 हजार रुपये इस स्कीम के माध्यम से देगी। इस योजना का सीधा लाभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, लघु व्यापारी मानधन योजना, किसान मानधन योजना व प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के भुगतान के लिए दिया जाएगा। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से चलाई गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए हर पात्र परिवार को बीमा के प्रिमियम, पेंशन प्रीमियम आदि के रूप में 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता अपने परिवार पहचान-पत्र नम्बर, सभी सदस्यों का आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों के बैंक अंकाउट की पास बुक, परिवार के सभी सदस्यों का मानधन कार्ड (यदि पहले बनवाया हो) अवश्य साथ लाए। इसके अलावा जिस लाभार्थी का परिवार पहचान-पत्र या मानधन कार्ड नहीं बना है वे भी उपरोक्त केन्द्रों से उसी समय बनवा सकता है।

Related posts

सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सेवा कार्य चलाकर अनूठा उदाहरण पेश कर रहे इंदर गोयल

गुड टच – बैड टच की जानकारी वाला पुस्तिका कवर लांच

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा सरकार आढ़तियों को बर्बाद करने की रच रही है साजिश—बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk