जिला में 13 फरवरी तक मनाया जाएगा स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान
फतेहाबाद, (साहिल रूखाया)।
जिला कुष्ठ रोग निवारण समिति द्वारा जिला में आगामी 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान सिंह ने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत की। अभियान के तहत दरियापुर व आर्यभट्ट मानावाली के नर्सिंग विद्यार्थियों ने शहर में रैली निकालकर लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया।
डॉ हनुमान सिंह ने बताया की कुष्ठ रोग कोई छूत की बिमारी नहीं है और न ही कोई अभिशाप है। कुष्ठ रोग की दवाईयां सरकारी हस्पताल में मुफ्त में दी जाती है। एमडीटी दवाई लेने से कुष्ठ रोग पूर्णत: ठीक हो जाता है। इस अभियान के तहत लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक करने के लिए प्रत्येक गावं में ग्रामसभा की मीटिंग करवाई जाएगी व कलेंडर, बैनर तथा कुष्ठ रोग मार्गदर्शिका वितरित कर भी लोगों को इस बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में वर्ष 2015-2016 में कुष्ठ रोग के पांच मरीज सामने आए, वर्ष 2016-2017 में कुष्ठ रोग के 6 मरीज, वर्ष 2017-2018 में अब तक 3 मरीज, वर्ष 2018-19 में 4 मरीज, वर्ष 2019-2020 में 5 मरीज सामने आए है, जिनका जिला कुष्ठ रोग निवारण समिति में ईलाज चल रहा है।
डिप्टी सीएमओ ने आम जनता से आग्रह किया है कि कुष्ठ रोग के संभावित मरीजों (शरीर पर कोई भी लाल, पीले या तांबाई दाग धब्बे जिसमें सूनापन-सुखापन हो) को जांच व ईलाज हेतू सरकारी हस्पताल में भेंजे, ताकि इस बिमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर डॉ लता सागंवान, डॉ विष्णु मित्तल, सुदेश, सुरेन्द्र सुलीखेड़ा, सुरेन्द्र पूनियां, सतबीर, सुशील, सन्दीप बोहरा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।