हिसार

गाय को जोडक़र ही पूरी होगी स्वदेशी की अवधारणा : गंगवा

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने की स्वदेशी मेले में शिरकत

हिसार,
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का मूल है। वेद-पुराणों में भी गाय को माता और इसके दूध को अमृत बताया गया है। स्वदेशी की अवधारणा को भी गाय को जोडक़र ही पूरा किया जा सकता है।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा आज पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले-2020 में गोरक्षा महासम्मेलन में उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से मेले के आयोजन के लिए 2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। श्री गंगवा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेले के आयोजन की कल्पना को मूर्तरूप देना सराहना का कार्य है लेकिन साथ ही स्वेदशी को बढ़ावा देने की बात गोमाता को शामिल किए बिना संभव नहीं होगी। गाय कभी हमारी संस्कृति का अनिवार्य अंग रही है और हर घर में गाय को पालना भारतवासियों के लिए सपना होता था। कृषि व्यवस्था भी पूरी तरह से गोवंश पर निर्भर होती थी लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे गाय का आदर कम हुआ, तरह-तरह की बीमारियां और समस्याएं जीवन में प्रवेश कर गईं। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वस्थ जीवन बिताना चाहते हैं, अपने बच्चों को संस्कार देना चाहते हैं और भारत को फिर से सोने की चिडिय़ा तथा विश्वगुरु बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हमें पहले गोसंरक्षण व संवर्धन तथा फिर स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने हरियाणा में गौसंवर्धन व गौ-संरक्षण कानून बनाने पर सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गाय की डेयरी शुरू करने पर सरकार द्वारा सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसका लाभ उठाते हुए युवाओं को डेयरी व्यवसाय को अपनाना चाहिए। ऐसा करने से आजीविका के साथ-साथ पुण्य लाभ भी प्राप्त होगा। गाय के दूध व मूत्र से बने पदार्थ तो हमें कैंसर व ह्रïदयाघात जैसी भयानक बीमारियों से भी बचाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें भारत की मूल संस्कृति से जोडऩे की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के स्वदेशी मेले हर जिला स्तर पर आयोजित किए जाने की जरूरत है। इससे देश के घरेलू उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा और हमारी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। देश की आजादी की लड़ाई के दौरान महात्मा गांधी ने भी स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ का नारा देकर देशवासियों से देश में बनी वस्तुओं के प्रयोग का आह्वïान किया था। इसी प्रकार आज भी समय की जरूरत है कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी को अपनाया जाए।
गोरक्षा सम्मेलन में दिल्ली से आए मुख्य वक्ता खेमचंद के अलावा निहाल जी सनातनी व अन्य वक्ताओं ने भी गोसेवा के महत्व का बखान करते हुए कहा कि हम गाय को नहीं बल्कि गाय हमें पालती है। यदि गाय को उसका वास्तविक स्थान मिल जाए तो कर्जमुक्त किसान, समृद्घ किसान व रोजगार युक्त नौजवान की परिकल्पना को आसानी से साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गाय घरों से तो निकल गई लेकिन हमारे दिलों से नहीं निकलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देसी नस्ल की गाय से ही स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकता है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर निलिमानंद, पवन कौशिक, शमशेर आर्य, डॉ. देवेंद्र, सतीश आर्य, भीम महाजन, राजेंद्र चोटानी, दलीप फौजी, राजेंद्र सांगवान, अरुण कुमार, सुंदर सोनी, अनिल गोयल, राकेश चराया, संजीव शर्मा, रोहित अग्रवाल, भारत मेहरवाल, विजय शर्मा, संदीप गंगवा, कपिल वत्स, लोकेश असीजा, राजेंद्र फौगाट, हरियाणा राज्य गोशाला संघ व स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

उकलाना के वार्ड 6 के कंटेनमेंट जोन में बदलाव किया

पीएम रैली की सफलता में महिला मोर्चा की अहम जिम्मेवारी : भट्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk