फतेहाबाद

यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित

फतेहाबाद, (साहिल रूखाया)।
रैडक्रॉस शताब्दी वर्ष में उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया गया। शुक्रवार को तहसीलदार विजय कुमार ने यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा यूथ रैडक्रॉस के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा की रैडक्रॉस द्वारा इन विद्यार्थियों के विकास की अह्म भूमिका निभाई जा रही है। इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास होता है। इस आयोजन में यूथ रैडक्रॉस का इतिहास, सामाजिक विषयों पर प्रतियोगिताएं, यूथ रैडक्रॉस की गतिविधियों, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, भाषण प्रतियोगिता, युवा रैडक्रॉस कार्यकर्ताओं की सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी, नशा मुक्ति, जल बचाव, नारी सशक्तिकरण, एड्स तथा हैपेटाईटिस, रक्त दान, यातायत के नियमों की जानकारी, स्वास्थ्य जांच, योग, स्वच्छता अभियान इत्यादि विषयों पर विस्तृत से जानकारी इस शिविर में दी गई तथा अनेक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।
कार्यक्रम में सचिव नरेश झांझड़ा ने रैडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, सहायक सचिव रामजी लाल ने रक्तदान के महत्व व रक्तदान शिविरों के आयोजनों बारे तथा प्राथमिक प्रवक्ता दबलीर सिंह ने रैडक्रॉस के इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर एमएम बीएड कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ जनक रानी, डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान, कृष्ण कुमार, पवन कुमार, सतबीर सहित विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related posts

प्रदेश में 150 कंपनियां करेगी 86 हजार करोड़ रुपए का पूंजी निवेश—सीएम

दुष्यंत चौटाला ने निभाया 75 फीसदी रोजगार का वादा : रेखा शाक्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशे की पूर्ति के लिए बना क्रिमिनल—चढ़ा पुलिस के हत्थे