फतेहाबाद

उपायुक्त ने बाढ़ से बचाव कार्यों के लिए घग्गर के साथ लगते क्षेत्रों का किया दौरा

रतिया,
उपायुक्त डा.नरहरि सिंह बांगड़ ने को सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ गत दिवस देर सांय घासवा, सरदारेवाला, नांगल ढाणी, ब्राह्मणवाला में बरेटा डे्रन, रंगोई खरीफ चैनल, घग्गर के साथ लगते बाढ़ संभावित व जल भराव क्षेत्रों का दौरा किया। इससे पूर्व उपायुक्त ने चिम्मो विश्राम गृह में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर बाढ़ राहत व जल भराव बचाव बारे जरूरी दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने घासवा गांव में घग्गर के बांध का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत करके वर्षा के समय होने वाले दिक्कतों बारे जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे भी वर्षा के समय प्रशासन के साथ-साथ स्वयं नदी और नालों की निगरानी रखें। पानी के जल स्तर की लगातार निगरानी हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी निश्चित की गई है। ग्रामीण उनका सहयोग करें।
उपायुक्त ने सिंचाई विभाग द्वारा घग्गर पर किए गए कार्यों का निरीक्षण कर उनकी गुणवता को भी जांचा। विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो काम शेष रह गया है उसे मानसून के समय रहते हर हालत में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि संभावना है कि 15 जून के बाद बारिश हो सकती है। बारिश के समय चल रहे कार्यों को करने में बाधा हो सकती है, इसके लिए विभाग अपने सभी प्रबंध पूरे करें। तटबंध मजबूत करें। डे्रनों की सफाई की जाए। मनरेगा के मजदूरों को इसमें शामिल करके सफाई अभियान चलाया जाए। जल भराव क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए उचित प्रबंध करें।
डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने में सहयोग की अपील की और कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार मास्क लगाए रहने और सामाजिक दूरी बनाने को फॉलो करें और लोगों को भी इस बारे जागरूक करें। उनके गांव या क्षेत्र में कोई नागरिक बाहर से आए हैं तो इसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें ताकि स्वास्थ्य परीक्षण और सुरक्षा जैसे प्रबंध किए जा सकें। इस अवसर पर उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनिवाल, डीआरओ राजेश ख्यालिया, अधिक्षण अभियंता औमप्रकाश बिश्रोई, बीडीपीओ रमेश मिथलानी, एसडीओ संदीप सिंह, नायब तहसीलदार भजनदास, एबीपीओ रणदीर सिंह, जोगेंद्र पटवारी, भूप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्यूचर मेकर व Vdst के बाद फतेहाबाद में एक और कम्पनी पर मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

डा. जिम्मी जिंदल मारपीट मामले की डीएसपी कर रहे है जांच, जल्द हो सकती है मामले में कई लोगों पर कार्रवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk