हिसार

6 माह बाद बालसमंध निवासी सुरेश के हत्यारोपी ​गिरफ्तार

हिसार,
करीब छह माह पहले बालसमंद वासी 35 वर्षीय टैक्सी चालक सुरेश की हत्या करके शव तलवंडी राणा नहर में फेंकने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन हत्यारोपियों को सीआईडी क्वार्टर, कैंप मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इनकी तलाशी लेने पर अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी कैथल के गांव माणस वासी माेनू, कलायत के गांव कैलरम वासी अजीत और बहबलपुर वासी मनोज हैं। इन्हें एसटीएफ इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि एचसी नवीन कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल नवीत कुमार, कांस्टेबल विवेक कुमार ने पकड़कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाया है।

आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस दर्ज करवाया है। तीनों आरोपी पहले भी संगीन जुर्म में संलिप्त रहे हैं। हत्या, हत्या प्रयास इत्यादि आपराधिक केस दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी को बुकिंग के बहाने छीना था। इसके बाद चालक को गोली मारी थी। फिर गला दबाकर मार डाला था। शव को नहर में फेंककर चले गए थे। हालांकि मनसूबों में कामयाब न हाेने पर कहीं जाकर टैक्सी को जला दिया था। निरीक्षक पवन ने बताया कि मामले में और भी सच्चाई जानने के लिए तीनों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

Related posts

आदमपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16, मंगलवार को फिर 1 युवक मिला सं​क्रमित

हिसार की डिंपल जाखल बनी हरियाणा ब्यूटी क्वीन

श्री सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान में चोरी, लाखों के महामृत्युंजय यंत्र व अन्य सामान चुरा ले गए चोर