हिसार

डॉ मनोज 21 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त

अस्पताल स्टाफ सदस्यों ने दी विदाई

हिसार।
नागरिक अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ मनोज कुमार कुकरेजा ने 21 साल की सेवा के बाद स्वेच्छिक सेवानिवृत्त ले ली है। डॉ कुकरेजा को अस्पताल स्टाफ ने विदाई दी। उनके सम्मान में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सिविल सर्जन डॉ संजय दहिया, पीएमओ डॉ रतना भारती, सीनियर दंत चिकित्सक डॉ रेणु, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र, डॉ विकास पुरी, डॉ बंसीलाल ने डॉ कुकरेजा के कार्यों की प्रशंसा की। अस्पताल स्टाफ की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और अस्पताल को दी गई उनकी सेवाओं को सराहनीय बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ मनोज कुमार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो भी जिम्मेवारियां दी जाती थी, वे उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते थे। उन्होंने पूरी लगन, मेहनत व समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। डॉ मनोज कुमार कुकरेजा दिसम्बर 1998 में स्वास्थ्य विभाग में दंत चिकित्सक के पद पर पदभार ग्रहण किया था। सम्मान समारोह में डॉ मनोज कुमार ने सेवाकाल के दौरान अपने अधिकारियों व स्टाफ सदस्यो द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर डॉ कुकरेजा की धर्मपत्नी डॉ निधि कुकरेजा, प्रतीक कुकरेजा, डॉ विशाल गुप्ता, डॉ आशीष अग्रवाल समेत अस्तपाल स्टाफ व परिवार के अनेक सदस्य मौजूद थे।

Related posts

तहसीलदार को ज्ञापन देकर भारी ओलावृष्टि, तेज बारिश व अंधड़ से खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करने की मांग

27 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आईएमए का विरोधी स्वर दुर्भाग्यपूर्ण : आईएसएम